5 साल की बच्ची से हैवानियत के आरोपी को पब्लिक ने दी सजा-ए-मौत, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के फलकटा में भीड़ ने नाबालिग के बलात्कार और हत्या के आरोपी को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना ने राज्य में राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है। विपक्ष ने मामले में न्यायिक अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के फलकटा क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग से रेप और हत्या के आरोपी 40 वर्षीय व्यक्ति का फैसला ऑन द स्पॉट हो गया। भीड़ ने आरोपी को ऐसी सजा दी कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पब्लिक ने आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मारे गए व्यक्ति की पहचान माेना रॉय के रूप में की गई है। उसको गांववालों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। जब तक पुलिस उसे बचाकर अस्पताल ले जा पाती, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

लापता बच्ची की तालाब में मिली थी लाश

यह घटना नाबालिग के गुमशुदा होने और बाद में उसका शव तालाब में मिलने के बाद हुई। रेप पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की थी, जिसके बाद तलाश शुरू हुई। कपड़ों के एक टुकड़े से पुलिस को तालाब में उसका शव मिला।

Latest Videos

 

 

बीजेपी नेता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की जताई आशंका

इस मामले ने राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया है, जिसमें विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पोस्टमार्टम जांच में अनियमितताओं की आशंका जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने उन्हें पोस्टमार्टम में कथित गड़बड़ियों के बारे में बताया, जिससे न्याय प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। अधिकारी ने माता-पिता को कानूनी सहायता का आश्वासन दिया।

सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की आलोचना की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह घटना राज्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गंभीरता से आत्मचिंतन करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

ट्यूशन जा रही युवती को अगवा कर किया रेप, आरोपी अरेस्ट

उधर, बंगाल के उत्तर 24 परगना से एक और मामला सामने आया है, जिसमें ट्यूशन के लिए जा रही एक युवती का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया। इस घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो एक स्थानीय तृणमूल नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। लड़की के परिवार ने बताया कि आरोपी एक साल से उसे परेशान कर रहा था और पहले माफी मांगकर भी बच निकला था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर