केरल में ट्रेन हादसा: पुल पर चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

केरल के शोरनूर में ट्रेन की टक्कर से चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा रेलवे पुल पर हुआ, जब मजदूर ट्रैक पार कर रहे थे। ठेकेदार पर केस दर्ज।

पलक्कड़: केरल में ट्रेन से हुई टक्कर से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई है। चारों मजदूर को ट्रैक पर केरल एक्सप्रेस ने शोरनूर में टक्कर मार दी। यह घटना शोरनूर रेलवे पुल की है। शनिवार शाम को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो लोग तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं।

चार लोगों में तीन की हुई पहचान

Latest Videos

ट्रेन की टक्कर से मौत के मुंह में समाए मजदूरों में सभी तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं। मरने वालों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मण के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, सभी एक ही जगह के हैं।

कब हुई यह दुर्घटना?

केरल एक्सप्रेस ने चारों मजदूरों को शोरनूर रेलवे ब्रिज पर ठोकर मारी। यह ब्रिज, भरथपुझा नदी के ऊपर बना है। घटना शनिवार शाम की है। रेलवे सीपीआरओ एम.सेंथामिल सेलवम ने बताया कि कांट्रैक्टर के माध्यम से रखे गए वर्कर ट्रैक पर सफाई का काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद 10 मजदूरों का एक ग्रुप पुल पार कर रहा था। सीपीआरओ के अनुसार, रेलवे स्टेशन को बताए बगैर मजदूर, पुल को क्रॉस कर रहे थे। उसी समय ट्रेन आ गई। जबकि बता कर क्रॉस करते तो नियमत: इसकी मॉनिटरिंग होती है और क्रॉस करते समय पूरी सावधानी बरती जाती ताकि कोई ट्रेन आ रही होती तो बताया जाता है। इसलिए प्रोटेक्शन के अभाव में यह हादसा हो गया। सीपीआरओ ने बताया कि प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल के अभाव में यह एक्सीडेंट हुआ। वह रेल की पटरियों पर चलते हुए पुल पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन आ गई और चारों को ठोकर मार दी। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। चौथे की तलाश नदी में जारी है।

ठेकेदार पर हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता

सीपीआरओ ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ठेकेदार के खिलाफ क्रिमिनल केस कराया गया है। उसके ठेके को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। पीड़ित परिवारीजन को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें:

कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर नज़र ? और बढ़ा तनाव, भारत ने जताया विरोध

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई