पलक्कड़: केरल में ट्रेन से हुई टक्कर से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई है। चारों मजदूर को ट्रैक पर केरल एक्सप्रेस ने शोरनूर में टक्कर मार दी। यह घटना शोरनूर रेलवे पुल की है। शनिवार शाम को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो लोग तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं।
चार लोगों में तीन की हुई पहचान
ट्रेन की टक्कर से मौत के मुंह में समाए मजदूरों में सभी तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं। मरने वालों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मण के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, सभी एक ही जगह के हैं।
कब हुई यह दुर्घटना?
केरल एक्सप्रेस ने चारों मजदूरों को शोरनूर रेलवे ब्रिज पर ठोकर मारी। यह ब्रिज, भरथपुझा नदी के ऊपर बना है। घटना शनिवार शाम की है। रेलवे सीपीआरओ एम.सेंथामिल सेलवम ने बताया कि कांट्रैक्टर के माध्यम से रखे गए वर्कर ट्रैक पर सफाई का काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद 10 मजदूरों का एक ग्रुप पुल पार कर रहा था। सीपीआरओ के अनुसार, रेलवे स्टेशन को बताए बगैर मजदूर, पुल को क्रॉस कर रहे थे। उसी समय ट्रेन आ गई। जबकि बता कर क्रॉस करते तो नियमत: इसकी मॉनिटरिंग होती है और क्रॉस करते समय पूरी सावधानी बरती जाती ताकि कोई ट्रेन आ रही होती तो बताया जाता है। इसलिए प्रोटेक्शन के अभाव में यह हादसा हो गया। सीपीआरओ ने बताया कि प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल के अभाव में यह एक्सीडेंट हुआ। वह रेल की पटरियों पर चलते हुए पुल पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन आ गई और चारों को ठोकर मार दी। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। चौथे की तलाश नदी में जारी है।
ठेकेदार पर हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता
सीपीआरओ ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ठेकेदार के खिलाफ क्रिमिनल केस कराया गया है। उसके ठेके को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। पीड़ित परिवारीजन को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें:
कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर नज़र ? और बढ़ा तनाव, भारत ने जताया विरोध