केरल एक्सप्रेस ने शोरनूर में टक्कर मार दी जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई है।
पलक्कड़: केरल में ट्रेन से हुई टक्कर से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई है। चारों मजदूर को ट्रैक पर केरल एक्सप्रेस ने शोरनूर में टक्कर मार दी। यह घटना शोरनूर रेलवे पुल की है। शनिवार शाम को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो लोग तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं।
चार लोगों में तीन की हुई पहचान
ट्रेन की टक्कर से मौत के मुंह में समाए मजदूरों में सभी तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं। मरने वालों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मण के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, सभी एक ही जगह के हैं।
कब हुई यह दुर्घटना?
केरल एक्सप्रेस ने चारों मजदूरों को शोरनूर रेलवे ब्रिज पर ठोकर मारी। यह ब्रिज, भरथपुझा नदी के ऊपर बना है। घटना शनिवार शाम की है। बताया जा रहा है कि काम खत्म करके चारों मजदूर एक ही साथ लौट रहे थे और वह रेल की पटरियों पर चलते हुए पुल पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन आ गई और चारों को ठोकर मार दी। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। चौथे की तलाश नदी में जारी है।