बेंगलुरु (कर्नाटक)। प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हाईवे पर एम्बुलेंस को रास्ता देने के चक्कर में एक कार अचानक पलट गई। ये खतरनाक घटना एक कार के रिव्यू कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुर्घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हुई है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार एंबुलेंस को पास देने के चक्कर में हादसा हुआ है।
वीडियो में दिखाई दिया भयानक मंजर
सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में हुई दुर्घटना का भयानक मंजर देखने को मिला है। वीडियो में दिख रहा है कि हाईवे पर एक एंबुलेंस ट्रैफिक को चीरती हुई तेजी से सायरन देती चली आ रही थी। इसपर आगे चल रहा कार सवार एंबुलेंस को पास देने के चक्कर में पहले बाइक से टकराई फिर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
पढ़ें रक्षाबंधन से पहले दर्दनाक हादसा, बुलंदशहर में बस-पिकअप की टक्कर से 10 की मौत
शुक्र है टल गया बड़ा हादसा
बेंगलुरु में एंबुलेंस की तेज और रफ ड्राइविंग के चलते में कई जिंदगिंया दांव पर लग सकती थी। भगवान का शुक्र था कि बड़ा हादसा टल गया। हादसे के दौरान हाईवे पर पहले तो एक कार बाइक से टकराकर पलट गई तो दूसरी ओर एंबुलेंस ने एक और वाहन को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि कोई भी वाहन पुल से नीचे नहीं गिरा। घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
एंबुलेंस का स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं
मरीज को अस्पताल जल्द से जल्द पहुंचाना एंबुलेंस की जिम्मेदारी होती है लेकिन अपनी रफ्तार को कंट्रोल करने के साथ। इस प्रकार की ड्राइविंग कर दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना गलत है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एंबुलेंस चालक की लापरवाही पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो