बेंगलुरु से शर्मनाक खबर: पब से पार्टी कर लौट रही थी लड़की, रास्ते में हो गया रेप

Published : Aug 18, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Aug 18, 2024, 05:09 PM IST
Bengaluru

सार

बेंगलुरु में एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ बाइक सवार ने लिफ्ट देने के बहाने रेप की कोशिश की। घटना के दौरान पीड़िता ने अपने मोबाइल से अपने परिवार को एसओएस भेजा, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेंगलुरु. कोलकाता में डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टर विरोध जता रहे हैं। अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि अब बेंगलुरु से एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक लड़की को बाइक सवार ने लिफ्ट के बहाने रेप किया। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।

दोस्तों के साथ पब में पार्टी कर लौट रही थी

दरअसल, यह मामला शनिवार देर रात एचएसआर लेआउट थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक प्राइवेट कॉलेज की स्टूडेंट अपने दोस्त के साथ कार से पब में पार्टी करने के लिए गई थी। लेकिन लौटते वक्त उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। युवती को रात ज्यादा ज्यादा होने पर कोई वाहन नहीं मिला तो उसने एक मोटरसाइकिल वाले से लिफ्ट ली। लेकिन युवक लड़की को बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके की तरफ लेकर गया। जहां उसने रेप करने की कोशिश की।

एसओएस बटन दबाया और पहुंच गया परिवार 

बताया जाता है जिस वक्त आरोपी रेप करने की कोशिश कर रहा था तो उस दौरान पीड़िता ने चुपके से अपने मोबाइल की एसओएस बटन दबा दिया। जिसका अलर्ट उसके परिवार और दोस्तों के पास पहुंच गया। फिर लड़की के दोस्त और पिता मौके पर पहंचे। लेकिन आरोपी उनके पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस को कॉल किया और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी के लिए बनाई गई स्पेशल टीम

फिलहाल मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कर रहे बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता ने कहा कि इस मामले में बारीकी से हर  एक पहली की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। वह फरार है।

झगड़े में पति को उतारा मौत के घाट, अब सारी उम्र जेल में पीसेगी चक्की

 

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?