हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बुक करने वाले गाड़ी मालिक सावधान, बेंगलुरु पुलिस ने जारी की चेतावनी

बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बुक करने वाले गाड़ी मालिकों के चेतावनी जारी की है। पुलिस ने उन्हें फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। 

बेंगलुरु। इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के केस काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बुक करने वाले गाड़ी मालिकों के चेतावनी जारी की है। पुलिस ने एक्स (X) पर ऑफिशियल बेबसाइट पर शेयर करने के साथ नकली क्यूआर कोड स्कैन पर ठगों के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि किसी भी फर्जी क्यूआर कोड को स्कैन कर आप बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

केवल अधिकृत वेबसाइट से बुक करें HSRP नंबर प्लेट
बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि अपने वाहन की #HSRP नंबर प्लेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट transport.karnataka.gov.in पर जाकर बुक करें। HSRP नंबर प्लेट के लिए कई बार कुछ लिंक भी दिए रहते हैं जिन्हें बिलकुल भी ट्राइ न करें वरना लंबी चपेट में आ जाएंगे। 

Latest Videos

राज्य परिवहन विभाग ने इस संबंध में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी गाड़ियों के एचएसआरपी लगाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। इसके बाद भी कई सारे लोगों में जागरूकता की कमी के कारण सरकार को एचएसआरपी को लेकर समय सीमी बढ़ानी पड़ी है। 

पढ़ें अब बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो, बेंगलुरु में हुई भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग

कब-कब बढ़ाई एचएसआरपी के लिए लास्ट डेट
कर्नाटक सरकार ने कई बार एचएसआरपी की अंतिम तारीख में बदलाव किया है। विभाग ने अगस्त 2023 में अधिसूचना जारी की जिसमें 1 अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य करने को लेकर 17 नवंबर 2023 की समय सीमा तय की थी।  लेकिन बहुत कम लोगों ने नंबर प्लेच लगवाई। फिर सरकार ने 17 फरवरी 2024 तक इसकी डेट बढ़ाई लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। अब फिर से समय सीमा 31 मई 2024 कर दी गई है। 

क्या होती है एचएसआरपी प्लेट
एचएसआरपी एक एल्यूमिनियम की बनी प्लेट होती है जिसे वाहन पर लगाया जाता है। इसमें परमानेंट आईडी नंबर और क्रोमियम बेस्ड स्पेशल होलाग्राम भी बना है। एचएसआरपी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। इससे सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की पहचान करना आसान होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली