हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बुक करने वाले गाड़ी मालिक सावधान, बेंगलुरु पुलिस ने जारी की चेतावनी

Published : Mar 06, 2024, 09:05 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 09:41 PM IST
vehicle

सार

बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बुक करने वाले गाड़ी मालिकों के चेतावनी जारी की है। पुलिस ने उन्हें फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। 

बेंगलुरु। इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के केस काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बुक करने वाले गाड़ी मालिकों के चेतावनी जारी की है। पुलिस ने एक्स (X) पर ऑफिशियल बेबसाइट पर शेयर करने के साथ नकली क्यूआर कोड स्कैन पर ठगों के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि किसी भी फर्जी क्यूआर कोड को स्कैन कर आप बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

केवल अधिकृत वेबसाइट से बुक करें HSRP नंबर प्लेट
बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि अपने वाहन की #HSRP नंबर प्लेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट transport.karnataka.gov.in पर जाकर बुक करें। HSRP नंबर प्लेट के लिए कई बार कुछ लिंक भी दिए रहते हैं जिन्हें बिलकुल भी ट्राइ न करें वरना लंबी चपेट में आ जाएंगे। 

राज्य परिवहन विभाग ने इस संबंध में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी गाड़ियों के एचएसआरपी लगाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। इसके बाद भी कई सारे लोगों में जागरूकता की कमी के कारण सरकार को एचएसआरपी को लेकर समय सीमी बढ़ानी पड़ी है। 

पढ़ें अब बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो, बेंगलुरु में हुई भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग

कब-कब बढ़ाई एचएसआरपी के लिए लास्ट डेट
कर्नाटक सरकार ने कई बार एचएसआरपी की अंतिम तारीख में बदलाव किया है। विभाग ने अगस्त 2023 में अधिसूचना जारी की जिसमें 1 अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य करने को लेकर 17 नवंबर 2023 की समय सीमा तय की थी।  लेकिन बहुत कम लोगों ने नंबर प्लेच लगवाई। फिर सरकार ने 17 फरवरी 2024 तक इसकी डेट बढ़ाई लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। अब फिर से समय सीमा 31 मई 2024 कर दी गई है। 

क्या होती है एचएसआरपी प्लेट
एचएसआरपी एक एल्यूमिनियम की बनी प्लेट होती है जिसे वाहन पर लगाया जाता है। इसमें परमानेंट आईडी नंबर और क्रोमियम बेस्ड स्पेशल होलाग्राम भी बना है। एचएसआरपी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। इससे सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की पहचान करना आसान होगी। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ