दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्या: आफिस में घुसकर बदमाशों ने दागी छह गोलियां और फिल्मी स्टाइल में हो गए फरार

आफिस में कुछ बाइक सवार हथियारबंद लोग पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे उनके ऑफिस में ही गोली मार दी।

BJP leader murdered in Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर बीजेपी नेता के सीने में छह गोलियां उतार दी। गोली मारने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। आनन फानन में परिजन उनको अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। वारदात दिल्ली के द्वारका क्षेत्र की है।

पूर्व पार्षद और किसान मोर्चा के प्रभारी थे मटियाला

Latest Videos

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला का बिंदापुर थानाक्षेत्र में ऑफिस है। वह पूर्व पार्षद थे और किसान मोर्चा के प्रभारी थे। शुक्रवार को वह अपने आफिस में बैठे हुए थे। 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला के आफिस में कुछ बाइक सवार हथियारबंद लोग पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे सुरेंद्र को उनके ऑफिस में ही गोली मार दी। बदमाशों ने छह गोलियां उनके सीने में दागी। इसके बाद फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर लोग भागे आए

उधर, गोली की आवाज सुनकर लोग सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस में पहुंचे। खून से लथपथ मटियाला को उनके परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बिंदापुर थाना क्षेत्र में कुछ बाइक सवार लोगों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी। वह पूर्व पार्षद और नजफगढ़ से भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की कई टीमें जांच में लगा दी गई हैं, क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चली है।

यह भी पढ़ें:

गुवाहाटी HC प्लेटिनम जुबली समारोह: पीएम मोदी बोले- हर भारतवासी के सपनों की पूर्ति के लिए लोकतंत्र के एक स्तंभ के तौर पर ज्यूडिशरी की भूमिका भी अहम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह