श्रीनगर में बड़ा हादसा: झेलम नदी में नाव पलटने से चार की मौत, 10 से अधिक छात्र लापता

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बड़ा नाव हादसा सामने आया है। यहां एक नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक स्टूडेंट लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  

Yatish Srivastava | Published : Apr 16, 2024 6:58 AM IST / Updated: Apr 16 2024, 12:29 PM IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में छात्रों से भरी नाव झेलम नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। नाव पलटने से चार छात्रो की मौत हो गई है जबकि 10 छात्रों की जान चली गई है। सामने आया है। यहां एक नाव पलटने से 4 लोगों की  मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक स्टूडेंट लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की रेस्क्यू टीम बोट से नाव में सवार लोगों की तलाश कर रही है।गोताखोरों की भी पानी में उतारा गया है। 

20 लोग सवार थे नाव पर, तीन लोग बचाए गए
श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में नाव पलटने की घटना से अफरातफरी मची हुई है। नाव पर 20 लोग सवार होने की बात कही जा रही है। अब तक रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों की जान बचा ली है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। नाव में ज्यादातर लोगों में महिलाएं और बच्चों के होने की बात कही जा रही है। रेस्क्यू टीम डूबे लोगों को तलाश करने के प्रयास में जुटी हुई है। नाव पलटने की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

पढ़ें मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से बड़ा हादसा, समुद्र की गहराइयों में समा गई 90 जिंदगियां

उप राज्यपाल ने जताया दुख
कश्मीर में नाव पलटने के हादसे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उन्होंने परिवार को इस मुश्किल समय में हौसला देने और दुख बर्दाश्च करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की है। मरीन कमांडो को अलर्ट कर दिया गया है। राहत कार्य में वह भी मदद कर रहे हैं। 

Share this article
click me!