मामा की लड़की से प्यार करता था भाई, अकेली बहन ने घर बुलाकर ​जिंदा जलाया

राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक युवती ने एक तरफा प्यार से परेशान होकर रिश्ते में अपने भाई को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई।

दिल्ली.राजधानी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में एक युवती ने युवक को अपने घर बुलाकर उसे जिंदा जला दिया। जलता हुआ युवक काफी देर तक यहां वहां भागकर जान बचाने की कोशिश करता रहा। लोगों ने मुश्किल से उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौत से पहले युवक के भी बयान ले लिए थे।

सनकी आशिक था युवक

Latest Videos

दरअसल दिल्ली के इस मामले में युवक और युवती दोनों भाई बहन थे, युवक बुआ का लड़का था, जबकि युवती मामा की लड़की थी। युवक मामा की लड़की से एकतरफा प्यार करता था। इस कारण वह आए दिन युवती को भी परेशान करता था। क्योंकि करीबी रिश्ता होने के कारण हर मौके पर एक दूसरे के यहां आनाजाना लगा रहता था।

डिलीवरी का काम करता था युवक

बताया जा रहा है कि युवक का नाम अब्दुल्ला था और वह दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था। वह एक प्राइवेट कंपनी में डिलीवरी काम का काम करता था। अब्दुल्ला अपने मामा की लड़की से एकतरफा प्यार करता था। जिसके कारण युवती काफी परेशान थी। उसकी हालही सगाई भी हो गई थी। युवती की सगाई के दौरान उसने अपने हाथ की नस भी काट ली थी।

अब्दुल्ला ने लगा जलाने का आरोप

अब्दुल्ला की मौत से पहले पुलिस ने उसका बयान ले लिया है। उसने पुलिस को बताया कि युवती ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अब्दुल्ला के बयान की पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई है। ताकि वक्त आने पर काम आ सके। हालांकि पुलिस इस मामले में पुख्ता जानकारियां जुटा रही है। क्योंकि उन्हें यह भी आशंका है कि कहीं युवक युवती को फंसाने के चक्कर में झूठा बयान तो नहीं दे रहा है।

अकेली थी तब बुलाया घर

बताया जा रहा है कि जब युवती अकेली थी तब उसने अब्दुल्ला को घर बुलाया, वह जब युवती के घर आ गया तो उसे बैठने के लिए कहा और खुद चाय बनाने चली गई। कुछ देर बाद वह पेट्रोल लेकर आई और युवक पर डालकर आग लगा दी। आग लगते ही जान बचाने के लिए युवक बाहर भागा और कपड़े निकालकर फेंकने लगा। इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan