कैश फॉर क्वेरी मामले में सीबीआई ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर रेड मारी है।
दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के कोलकाता सहित अन्य ठिकानों पर शनिवार सुबह सुबह सीबीआई ने छापे मारे हैं।
पहले केस दर्ज फिर मारा छापा
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह सुबह पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। आपको बतादें कि हालही महुआ मोईत्रा के खिला कैश फॉर क्वेरी मामले में केस दर्ज किया था। जिसके तुरंत बाद ये छापेमार कार्रवाई हुई है।
छह माह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लोकपाल के निर्देश पर गुरुवार को टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में लोकपाल ने सीबीआई को छह महीने के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस मामले में शनिवार को तड़के सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के कोलकाता सहित अन्य शहरों में स्थित ठिकानों पर पहुंचकर रेड मारी।
भाजपा सांसद ने लगाया आरोप
लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडानी और पीएम मोदी पर हमला करने के एि दुबई स्थित व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लिए और उसके बदले सदन में सवाल पूछे थे। आपको बतादें कि मोइत्रा को अनैतिक आचरण के लिए दिसंबर में लोकसभा से बाहर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 5 बच्चों की अम्मा को हुआ 22 साल के लड़के से प्यार, युवक ने संबंध बनाकर की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया
संसद की आईडी और पासवर्ड शेयर
निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है क उन्होंने पैसे के बदले संसद में सवाल खड़े किये थे। इसी मामले में जांच के बाद सीबीआई द्वारा शनिवार को छापेमार कार्रवाई की जा रही है। सुबह सुबह सीबीआई की टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची। लेकिन छापेमारी के दौरान उनके अलीपुर स्थित ठिकाने पर कोई नहीं मिला। हालांकि सूचना देने के बाद उनकी मां वहां पहुंची थी। इसके बाद दक्षिण कोलकाता स्थित घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची। आपको बतादें कि महुआ मोइत्रा पर संसद की वेबसाइट की यूजर आईडी और पासवर्ड भी शेयर करने का आरोप है। इसके बाद ही उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Gujarat : राजकोट में भाई और चाचा ने किया रेप, पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म तो डॉक्टर ने बेच दिया