
दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के बीच शुक्रवार शाम को इंडिया गठबंधन के तमाम नेता चुनाव आयोग पहुंच गए हैं। उनके द्वारा ईडी की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है।
गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ ही सियासत भी गरमा गई है। इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शुक्रवार को चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने के बावजूद ईडी की इस कार्रवाई से विपक्ष के नेताओं में आक्रोश है। इसी के चलते वे चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे हैं।
चुनाव आयोग से की शिकायत
गठबंधन के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि इस प्रकार की कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया, उन्होंने कहा मेरा जीवन देश को समर्पित है। उन्होंने कहा देश की सेवा करूंगा भले ही सलाखों के पीछे क्यों न रहूं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी का एक्शन, 10 पाईंट में जाने पूरा मामला
ईडी ने मांगा 10 दिन का रिमांड
शराब नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया। ईडी द्वारा केजरीवाल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा है। अब सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कभी भी कोर्ट इस मामले पर फैसला दे सकती है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बोली बड़ी बात
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.