सार
यूपी में एक 5 बच्चों की अम्मा को एक 22 साल के लड़के से प्यार हो गया था। दोनों के बीच अवैध संबंध थे। ऐसे में एक दिन युवक ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।
कानपुर. उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक महिला घर से बाजार का कहकर निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी, पुलिस को जब जलता हुआ शव मिला तो जांच में पता चला कि ये महिला कौन है। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
अवैध संबंधों में हुआ विवाद
कानपुर जिले के दक्षिण में हमीरपुर के कैराना डेरा निवासी चन्ना निषाद का परिवार रहता है। उसकी पत्नी रेखा जिसकी उम्र 45 साल है। उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। जिसमें से एक बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उसे बिधनू गांव के निवासी 22 साल के युवक सुखवीर यादव से संबंध थे। रेखा और सुखवीर दोनों गांव से दूर धरमंगदपुर के पास नहर के समीप ही डेरा डालकर रूके थे। वहां उन्होंनेे नशा करने के बाद संबंध बनाए। लेकिन इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। तो युवक ने महिला का चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद वहीं पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
कॉल डिटेल से लगा आरोपी का पता
पुलिस को जब जले हुए शव के अवशेष मिले तो पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि ये चन्ना निषाद की पत्नी रेखा का शव है। इसके बाद पूछताछ कर जब रेखा के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें पता चला कि वह 22 साल के लड़के सुखवीर यादव से बहुत बहुत देर बात करती थी। इसके बाद पुलिस ने सुखवीर को धर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने पूरा सच बता दिया। क्योंकि वह चाहकर भी झूठ नहीं बोल पाया, क्योंकि पुलिस के पास सारे सबूत थे।
यह भी पढ़ें: Gujarat : राजकोट में भाई और चाचा ने किया रेप, पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म तो डॉक्टर ने बेच दिया
ऐसे की हत्या और जलाया
पुलिस को आरोपी ने बताया कि दोनों ने नहर के पास रात गुजारी, वहीं शराब पी, संबंध बनाए और जब रेखा विवाद करने लगी तो उसने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वहीं पड़े घास, लकड़ी आदि पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: विदेश जाने की चाहत में लड़की ने की शादी, कनाडा पहुंचते ही ब्लॉक कर दिया पति का नंबर