
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ रेप कराने और ईडी की टीम पर हमला किए जाने के मामले में आरोपी शेख शाहजहां को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी। आरोपी नेता को बंगाल पुलिस ने अब सीबीआई की हवाले कर दिया है। सीबीआई टीम दोपहर में ही आरोपी को हिरासत में लेने के लिए बंगाल हेडक्वाटर पहुंच गई थी।
ममता की सारी कवायद फेल
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन आरोपी नेता को सीबीआई के शिकंजे से बचा नहीं सकी। संदेशखाली के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां को आखिरकार बंगाल पुलिस को सीबीआई को सौंपना ही पड़ा। फिलहाल शाहजहां का पहले मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद कड़ी पूछताछ की जाएगी। खास बात ये रही कि सीबीआई को सौंपने के कोर्ट ऑर्डर के बाद भी शेख सौंपने में बंगाल पुलिस ने सीबीआई को इंतजार करवाया।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंपने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की थी उसके बाद सीबीआई टीम बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गई थी। मामले में ममता बनर्जी सरकार का कहना था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अर्जी को ही अस्वीकार कर दिया था।
हाईकोर्ट ने कहा- आरोपी को सीबीआई को सौंपने क्यों हो रही देरी
कोलकाता हाईकोर्ट ने भी बंगाल पुलिस और सरकार को शेख को सीबीआई को सौंपने में देरी करने पर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि जब आदेश दिया जा चुका है तो आरोपी को सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा। आरोपी को सीबीआई को सौंपने देरी का मतलब उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद बंगाल पुलिस भी सकते में आ गई और आरोपी नेता को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.