19 साल से रिक्शा चालक से प्यार करती थी लेडी कांस्टेबल, आखिर में प्रेमी की वजह से लगा ली फांसी

मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं वो ना तो ठीक से नौकरी करने देता और न ही ठीक से जीने दे रहा है। उसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुकी हूं। अहमदाबाद की सिपाही ने यह लिखकर फांसी लगा ली।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 6, 2024 12:30 PM IST

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही ने मरने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। जिसके जरिए अपना दर्द बयां किया है। नोट के मुताबिक, मृतका ने कदम अपने शादीशुदा प्रेमी से तंग आकर उठाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

अहमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन में थी तैनात

मृतका कांस्टेबल की पहचान ललिता परमार के रूप में हुई है, जो कि जिसकी पोस्टिंग अहमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन में थी। वह पिछले दो महीने से यहां पर ड्यूटी कर रही थीं। लेकिन आरोपी प्रेमी जसवंत राठौर को मृतका की पुलिस की नौकरी करना पसंद नहीं था। वह लगातार ललिता पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। बताया जाता है कि वो महिला की जासूसी भी करने लगा था। यहां तक कि मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था। जिसके चलते कांस्टेबल ने यह कदम उठाया है।

19 साल से चल रहा था अफेयर

बता दें कि कांस्टेबल ललिता परमार और आरोपी प्रेमी जसवंत राठौर के बीच पिछले 19 सालों से अफेयर था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि जसवंत 10 साल बड़ा और दो बच्चों का बाप था फिर भी ललिता उससे प्यार करती थी। लेकिन आरोपी उस पर शक करने लगा था। उसके लगता था कि सिपाही का कहीं और किसी से अफेयर चल रहा है। इसलिए वो उसे प्रताड़ित करने लगा। जिससे वो तंग आ चुकी थी। बता दें कि आरोपी प्रेमी रिक्शा चलाता था।

मैं मरने के लिए मजबूर हीं...उसने जिंदगी तबाह कर दी...

मृतका ललिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा-मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है जो मैंने उसे प्यार किया। जसवंत मुझे ना तो ठीक से नौकरी करने देता और न ही ठीक से जीने दे रहा है। उसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। इसलिए अब मुझसे कुछ सहा नहीं जा रहा है और मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुकी हूं। सिपाही के इस सुसाइड नोट को पढ़कर परिवार से लेकर पुलिस वाले तक हैरान हैं।

 

Share this article
click me!