WAPCOS के एक्स CMD के घर में निकले 20cr, सोशल मीडिया पर आए कमेंट-ये नोट क्या नैनो चिप से पकड़े गए

Published : May 03, 2023, 07:30 AM ISTUpdated : May 03, 2023, 02:02 PM IST

करप्शन के एक बड़े मामले में CBI ने 2 मई को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली PSU कंपनी WAPCOS (वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी) लिमिटेड के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 

PREV
15

नई दिल्ली. नोटों से भरे बैगों की ये तस्वीरें CBI की रेड के बाद की हैं। करप्शन के एक बड़े मामले में CBI ने 2 मई को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली PSU कंपनी WAPCOS (वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी) लिमिटेड के पूर्व CMD (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर) राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान घर से 20 करोड़ रुपए से भी अधिक नकद मिले। राजेंद्र गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है।

25

CBI ने दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में उनकी पत्नी सहित अन्य परिजनों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने राजेंद्र गुप्ता और उनके बेटे गौरव को अरेस्ट किया है।

35

WAPCOS भारत और विदेशों में पानी, बिजली और इंफ़्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में इंजीनियरिंग कंसल्टेशन सर्विसेज और कंस्ट्रक्शन का काम करती है।

45

WAPCOS का फुल फार्म ‘Water and Power Consultancy Services (India) Limited’ है। यह एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है। यह केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।

यह भी पढ़ें-The Kerala Story Controversy: 80 सेकंड के टीजर ने मचाया बवाल, मुस्लिम यूथ लीग बोला- आरोप साबित करो 1 Cr. दूंगा

55

इस छापेमारी की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं मिलीं। जैसे-क्या यह पैसे 2000 की नोट वाले Nano Chips की वजह से पकड़े गए हैं? @Abhishek_patodi

जनता 2000 का नोट ढूंढ़ रही है। नोट इधर छुप कर बैठा है। @IMSyedNadim

बहुत दिनों बाद 2000₹ देखने को मिला, आज भी फोटो में ही देखने को मिली।@AnkitPandeyAde3

यह भी पढ़ें-1 करोड़ रुपए सालाना कमाती थी ये प्राइवेट टीचर, CBI और ED की ऐसी पड़ी Raid कि अब बाप-बेटी एक ही जेल में कैद

Recommended Stories