जानिए भारत के सबसे बड़े 'तेलंगाना सचिवालय' की इंटरेस्टिंग कहानी, BJP ने क्यों कहा कि वो इस पर बुलडोजर चलवा देगी

यह है तेलंगाना का भव्य और नया सचिवालय(new Secretariat of Telangana), जिसका रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव(KCR) ने उद्घाटन किया। इसका नाम बीआर अंबेडकर के नाम रखा गया है। हालांकि सचिवालय की डिजाइन विवादों में है। 

Contributor Asianet | Published : May 1, 2023 1:18 PM / Updated: May 01 2023, 01:27 PM IST
111

हैदराबाद. यह है तेलंगाना का भव्य और नया सचिवालय(new Secretariat of Telangana), जिसका रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव(KCR) ने उद्घाटन किया। इसका नाम बीआर अंबेडकर के नाम रखा गया है। हालांकि सचिवालय की डिजाइन विवादों में है। इसे लेकर भाजपा बयान दे चुकी है कि अगर राज्य में उसकी सरकार आई, तो वो ये ताज जैसे मकबरे की डिजाइन वाले सचिवालय की बिल्डिंग को गिरा देगी।

211

नया सचिवालय परिसर 265 फीट लंबा है। यह 28 एकड़ की विशाल जमीन पर 10, 51,676 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है।

311

तेलंगाना सचिवालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन पहले 17 फरवरी को होना था, पर टाल दिया गया था।

411

सुबह 6 बजे से एक 'सुदर्शन यज्ञ' किया गया और दोपहर करीब 1.30 बजे अनुष्ठान संपन्न होने के बाद KCR छठी मंजिल में अपने चैम्बर में बैठे। राज्य सरकार के मंत्री भी अपने-अपने चैम्बर में बैठे रहे।

511

मुख्यमंत्री ने 27 जून, 2019 को सचिवालय के निर्माण की आधारशिला रखी थी।

611

तेलंगाना सचिवालय की बिल्डिंग का काम कोविड महामारी के चलते जनवरी 2021 में शुरू हो पाया था।

711

नए सचिवालय की बिल्डिंग 265 फीट ऊंची है। सरकार का दावा है कि किसी भी राज्य में इतना लंबा सचिवालय नहीं है। यानी यह देश के सबसे बड़े सचिवालयों में से एक है।

811

सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार, नए सचिवालय के गुंबद निजामाबाद में काकतीय काल के नीलकंठेश्वर स्वामी मंदिर की शैली, तेलंगाना में वानापर्थी 'संस्थानम' के राजघरानों के महलों के डिजाइन और सारंगपुर, गुजरात में हनुमान मंदिर के पैटर्न में बनाए गए हैं।

911

फरवरी में नए सचिवालय की डिजाइन को लेकर विवाद सामने आया था। तेलंगाना के बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने ऐलान किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिल्डिंग के गुंबद गिरा दिए जाएंगे। भाजपा का तर्क है कि इस बिल्डिंग का गुंबद मुस्लिम शैली का है।

1011
1111

तेलंगाना सचिवालय के पास अंबेडकर की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। पिछले महीने 125 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया था।

यह भी पढ़ें-कोच्चि वाटर मेट्रो ने शुरू किया सफर, जानिए ये क्या है और इसका किराया कितना है?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos