तिरुवनंतपुरम.भारत की पहली वाटर बेस्ड मेट्रो-'कोच्चि वाटर मेट्रो' ने 27 अप्रैल से अपना सफर शुरू कर दिया। 25 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। बुधवार को वाटर मेट्रो में सेवा के पहले दिन भारी संख्या में यात्री देखे गए थे। पहले दिन 6,558 से अधिक यात्री वाटर मेट्रो पर सवार हुए।