कौन हैं ये भारतीय अरबपति, जिन्होंने ब्रिटेन के एक हिंदू मंदिर के लिए दान किए रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए

ओडिशा निवासी अरबपति व्यवसायी बिश्वनाथ पटनायक ने ब्रिटेन में बन रहे एक मंदिर को 250 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। इसे किसी भारतीय उद्योगपति द्वारा किसी विदेशी मंदिर के लिए दिया गया सबसे बड़ा दान माना जा रहा है।

Contributor Asianet | Published : Apr 26, 2023 6:33 AM IST
17

भुवनेश्वर.ओडिशा निवासी अरबपति व्यवसायी बिश्वनाथ पटनायक(Billionaire businessman Biswanath Patnaik story) ने ब्रिटेन के एक मंदिर को 250 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। इसे किसी भारतीय उद्योगपति द्वारा किसी विदेशी मंदिर के लिए दिया गया सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। बिश्वनाथ पटनायक फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, जो एक अर्ली स्टेज प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट फर्म है।

27

250 करोड़ रुपये की घोषणा यूके में श्री जगन्नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सहदेव स्वैन और फाइनेस्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक अरुण कार ने 23 अप्रैल को की थी। बिश्वनाथ पटनायक ने हेल्थकेयर, फिनटेक, रिटेल, ग्रीन सोलर रिन्यूएबल एनर्जी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया है। वह दुबई में सोने की रिफाइनरी और बुलियन ट्रेडिंग में भी हैं। 

37

FinNest Group के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कार के अनुसार, FinNest Group ने पहले ही मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि की खरीद के लिए मंदिर के अधिकारियों को 70 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

47

बिश्वनाथ पटनायक एक सक्सेसफुल बैंकर हैं। वेकई वित्तीय संस्थानों से जुड़े रहे। 2009 में उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद भारत में कई कंपनियां खोलीं। बिश्वनाथ पटनायक ने एमबीए, एलएलबी और इकोनॉमिक्स में बीए किया है।

57

श्री जगन्नाथ सोसाइटी, यूके, की स्थापना लंदन में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की सेवा के मकसद से राजसी मंदिर के निर्माण के उद्देश्य से की गई थी।

67

मंदिर के संस्थापक ट्रस्टियों में मुख्य रूप से प्रमुख हस्तियां और यूके के सभी निवासी शामिल हैं। इस समाज की स्थापना लगभग तीन साल पहले अक्षय तृतीया के दिन हुई थी।

यह भी पढ़ें-ये हैं झारखंड की वुमेन टॉयलेट मेकर्स, ऐसी 50000 राजमिस्त्रियों ने World Bank को भी चकित किया

77

विश्वनाथ पटनायक भारत और यूनेस्को में धर्मार्थ गतिविधियों में बड़ी रकम खर्च करते हैं। उन्होंने 500 वंचित युवा लड़कियों को एजुकेटड करने की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें-खनन माफिया ने सामने खड़े DSP पर चढ़ा दिया था डम्पर, कनाडा से लौटा बेटा इंजीनियरिंग छोड़ पुलिस अफसर बनेगा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos