जब Angry Woman बनी आंध्रा के CM की बहन, गिरफ्तारी से बौखलाकर लेडी पुलिस पर टूट पड़ीं, थप्पड़ मारे, मां भी पीछे नहीं रहीं

ये हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगमोहन रेड्डी की बहन वायएस शर्मिला। तेलंगाना पुलिस ने शर्मिला को TSPSC के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में हिरासत में लिया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मारपीट की।

Contributor Asianet | Published : Apr 25, 2023 2:07 AM IST / Updated: Apr 25 2023, 07:39 AM IST
18

हैदराबाद. ये हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगमोहन रेड्डी की बहन वायएस शर्मिला। तेलंगाना पुलिस ने युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख वाईएस शर्मिला को तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में हिरासत में लिया है। इस मामले में शर्मिला के SIT कार्यालय जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान शर्मिला का रौद्र रूप देखन को मिला। वे पुलिस पर भड़क उठीं और हाथापाई कर दी।

28

वायएस शर्मिला जैसे ही SIT जाने के लिए घर से निकलने को हुईं, तब तेलंगाना पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया।

38

जब पुलिस ने उन्हें रोका तो शर्मिला ने कांस्टेबलों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

48

हालांकि लेडी कांस्टेबलों के आगे उनकी एक नहीं चली। उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बाद में स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

58

नामपल्ली कोर्ट ने सोमवार को वाईएस शर्मिला को उनके घर के बाहर पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। उन पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है।

68

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने पेपर लीक मामले की सीबीआई या किसी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-सेक्सटॉर्शन में फंसे झारखंड के कांग्रेसी हेल्थ मिनिस्टर, विपक्ष ने लिए मजे-अच्छे काम की झांकी है, हो सकता है पूरा पिक्चर बाकी हो

78

वाईएस शर्मिला की मां वाईएस विजयम्मा ने भी पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की की। यह तब हुआ, जब वो अपनी बेटी को हिरासत में लेने के बाद जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में उससे मिलने गई।

यह भी पढ़ें-14 साल की उम्र में PM मोदी से मिलने का ड्रीम रखे हुए था ये प्रसिद्ध मलयालम एक्टर, तो 'केम छो' सुनकर इमोशनल हो गया

88

वाईएस शर्मिला को लेडी पुलिस कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किल से काबू में किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos