Budget 2024: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट को बताया विकासोन्मुखी, PM मोदी को दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए बजट को विकासोन्मुखी बताया। केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े परिवारों के लिए चीनी सब्सिडी योजना को 2 वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय सराहनीय है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 2, 2024 7:30 AM IST / Updated: Feb 02 2024, 01:01 PM IST

देहरादून, एक फरवरी 2024 यानि कल शुक्रवार को केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश हुआ। जिसे केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने लोकसभा हॉल में प्रिजेंट किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए बजट को विकासोन्मुखी बताया।

मील का पत्थर साबित होगा है यह बजट

मुख्यमंत्री ने धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, गरीब, युवा और किसानों को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है।

PM मोदी के मार्गदर्शन में विकसित होगा भारत

धामी ने आगे कहा-यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े परिवारों के लिए चीनी सब्सिडी योजना को 2 वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय सराहनीय है। अंत्योदय और ग़रीब कल्याण को समर्पित इस निर्णय हेतु सहृदय आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!