ममता ने साबित कर दिया कि वह भरोसे लायक नहीं, जानें कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने क्यों कहा ऐसा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लिस्ट जारी करने से पहले कांग्रेस से चर्चा भी नहीं की। इसपर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया है कि ममता ने साबित कर दिया कि वह भरोसे के लायक नहीं हैं। 

कोलकाता। इंडिया गठबंधन को लेकर आपस में फूट आए दिन देखने को मिलती रहती है। फिलहाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गठबंधन होते हुए भी अलग राग अपनाने के आरोप लगे हैं। ममता ने सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस ने एक दिन पहले बयान जारी किया था कि सीट बंटवारे से पहले चर्चा के लिए ऑप्शन खुले हुए हैं। इसके बाद भी टीएमसी ने कांग्रेस से कोई चर्चा नहीं की जिसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बंगाल की  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

ममता भरोसे के लायक नहीं  
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सीट बंटवारे में कांग्रेस को शामिल नहीं कर उन्होंने पीएमओ को संदेश भेजा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन का कहना है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। ये गठबंधन सभी पार्टियों ने मिलकर बनाया ताकि भाजपा को सत्ता से हटाया जा सके। सभी पार्टियां मिलकर एक साथ आएं लेकिन ममता बनर्जी ने कांग्रेस से सीट बंटवारे पर चर्चा किए बगैर लिस्ट जारी कर दी। ममता बनर्जी ने साबित कर दिया है कि वह भरोसे के लायक नहीं हैं। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी चुनाव आयुक्तों के नाम, 15 मार्च को बैठक, कांग्रेस के ये नेता भी रहेंगे

जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कही ये बात
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ कई बार सम्मानजकन तरीके से सीट बंटवारे को लेकर समझौता करने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत से हल कर अंतिम रूप दिया जाता है। सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को मिलकर तय किया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणा से।

चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जारी लिस्ट में टीएमसी ने आठ मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया। जबकि पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद जैसे चेहरों पर दांव खेला है। क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर सीट से लड़ेंगे जहां से वह पांच बार जीत चुके हैं।   

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम