सार

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी इलेक्शन कमीशन के दो कमिश्नरों के नाम तय करेगी। इस संबंध में 15 मार्च को 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बैठक होगी। इसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन भी शामिल होंगे। 

नई दिल्ली।आने वाली 15 मार्च को दो चुनाव आयुक्त की एक साथ नियुक्त किए जाने की उम्मीद है। लोक सभा चुनाव करीब आने के साथ ही चुनाव आयोग में भी हलचल बढ़ गई है। चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय रिटायर हो गए हैं। उनकी सीट खाली ही थी कि अचानक अरुण गोयल भी चुनाव आयुक्त के पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को गोयल का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया था कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की।

राजीव कुमार ही इलेक्शन कमीशन अथॉरिटी में अकेले सदस्य बचे
ऐसे में अब तीन में से दो चुनाव आयुक्तों की कमी हो गई है। इसके साथ ही अब चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ही इलेक्शन कमीशन अथॉरिटी में अकेले मेंबर बचे हुए हैं। 15 मार्च को पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ही अब दो नए चुनाव आयुक्तों की के नाम तय कर सकती है। इस बैठक में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन भी मौजूद रहेंगे।

पढें लोकसभा चुनाव 2024: ममता बनर्जी के TMC ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको मिला मौका?

राष्ट्रपति करेंगी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी 15 मार्च को बैठक कर दो चुनाव आयुक्तों के नाम पर चर्चा करेगी और फिर राष्ट्रपति के समक्ष रखेगी। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू चुनाव आयुक्तों की नियुक्त करेंगी। 13 या 14 मार्च को कमेटी की बैठक करने के साथ 15 मार्च को दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।

हाल ही में सीईसी और इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति पर नया कानून लागू होने से पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति की ओर से की जाती थी। जो भी नाम चयनित किए जाते थे उनमें से परंपरा के मुताबिक सबसे वरिष्ठ सदस्य को ही सीईसी के रूप में शामिल कर लिया जाता था।