Coromandel Express Train Accident: 300 लोगों की मौत का गवाह बने स्पॉट का सामने आया भयावह एरियल वीडियो

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर पिछले 20 सालों में भारत की सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है। इस हादसे में करीब 300 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 900 घायल हैं। हादसे के एरियल वीडियो एक्सीडेंट की भयावहता दिखाते हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 3, 2023 7:23 AM IST / Updated: Jun 03 2023, 01:13 PM IST

बालासोर/हावड़ा. ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर पिछले 20 सालों में भारत की सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है। इस हादसे में करीब 300 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 900 घायल हैं।

रेल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के अनुसार, हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून शाम 8.30 बजे ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई थी। उसी वक्त दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन डिब्बों से आकर भिड़ गई। दोनों ट्रेनों में करीब 4000 पैसेंजर मौजूद थे। हादसे के एरियल वीडियो एक्सीडेंट की भयावहता दिखाते हैं।

कोरोमंडल ट्रेन हादसा: जानिए कुछ अन्य फैक्ट्स

ट्रेन दुर्घटना बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास, कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में, शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुई, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए। 

ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार (पश्चिम बंगाल) रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल तक चलती है। ये 25 घंटे में करीब 1659 किमी की दूरी तय करती है। कोरोमंडल ट्रेन शुक्रवार को शालीमार स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई थी। यह 10 मिनट की देरी से निकली थी। 253 किमी का सफर करने के बाद ट्रेन हादसे का शिकार बन गई।

12841 शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहनागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर गिर गए थे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Central Coromandel Express) से टकरा गए। इससे कोरोमंडल ट्रेन के डिब्बे भी पलट गए।

 

यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के 10 बड़े रेल हादसे: 12 साल के इतिहास में 'कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें

12841 कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट-कब और कैसे टकरा गईं तीन ट्रेनें, 10 पॉइंट्स में पढ़िए पूरी कहानी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!