कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट: डिब्बों में बुरी तरह फंसी हुई थी ये फैमिली, फिर हुआ एक चमत्कार, सुनिए कैसे बची जान

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर को भारत के 20 साल के इतिहास में 'सबसे भीषण रेल हादसा' माना जा रहा है। इस हादसे में दबे-कुचले डिब्बों से जिंदा निकले लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं।

बालासोर/हावड़ा. ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर को भारत के 20 साल के इतिहास में 'सबसे भीषण रेल हादसा' माना जा रहा है। इस हादसे में दबे-कुचले डिब्बों से जिंदा निकले लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। पटरियों पर आड़े-टेड़े पड़े डिब्बों, खून से लथपथ पड़ी लाशों को देखने के बाद हादसे में जिंदा बचे लोगों का मानना है कि यह उनके पुनर्जन्म होने जैसा है।

कोरामंडल ट्रेन हादसा- भारत के भीषणतम रेल हादसे में जीवित बचे यात्रियों की कहानियां

Latest Videos

अनुभव दास नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा-"अतिशयोक्ति नहीं होगी, लेकिन मैंने स्वयं 200-250 से अधिक मौतों को देखा है। परिवारों कुचले ,अंगहीन शरीर और ट्रेन की पटरियों पर खून-खराब। यह एक ऐसा नजारा था, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। भगवान परिवारों की मदद करें।"

 

 

ओडिशा ट्रेन हादसे की कहानी-जैसे मौत के मुंह से निकला पूरा परिवार

कोरोमंडल ट्रेन से यात्रा कर रहा एक परिवार मानों चमत्कारिक रूप से हादसे में बच गया। यह परिवार अपने घर पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर के महिसादल में मालुबासन गांव लौट आया है। हालांकि हादसे को याद करके परिवार के मुखिया सुब्रतो पाल कहते हैं, “हम खड़गपुर स्टेशन से चेन्नई के लिए निकले थे। बालासोर स्टेशन के बाद ट्रेन को झटका लगा। फिर हमने डिब्बे को धुएं से भरते देखा। मुझे कोई दिखाई नहीं दिया। स्थानीय लोग मेरे पास आए। सहायता की और उन्होंने मुझे मलबे से बाहर निकाला।”

बालासोर रेल हादसा कब और कैसे हुआ?

रेल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के अनुसार, हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून शाम 8.30 बजे ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई थी। उसी वक्त दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन डिब्बों से आकर भिड़ गई। दोनों ट्रेनों में करीब 4000 पैसेंजर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Coromandel Express Train Accident: 300 लोगों की मौत का गवाह बने स्पॉट का सामने आया भयावह एरियल वीडियो

ये हैं भारत के 10 बड़े रेल हादसे: 12 साल के इतिहास में 'कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार