
अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के ऑफिस में जाते के साथ अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई सारी बातें कही। जिनमें 2 दिन के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात काफी चौंकाने वाली थी। हालांकि, इसके बावजूद और भी ऐसी बातें थी। जो काफी हैरान कर देने वाली थी।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने तिहाड़ जेल में रहते हुए दिल्ली के राज्यपाल को 15 अगस्त के मौके पर एक खत लिखा था। लेटर में लिखा कि मेरे जेल में रहते हुए मेरी जगह आतिशी को झंडा फहराने का मौका दिया गया। जबकि इस मौके पर सीएम झंडोत्तोलन करते हैं। लेकिन चिट्ठी मुझे वापस दे दी गई और वार्निंग दी गई की अगर अगली बार लेटर लिखा तो मुझे परिवार से भी मिलने का मौका नहीं दिया जाएगा।
सीएम केजरीवाल के संबोधन की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने क्यों की मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा, ये है वजह?
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.