Shocking Love Story: 17 साल के भाई ने नाबालिग बहन से की शादी, अब 2 महीने बाद ही बनने जा रहा बाप

Published : Jun 01, 2023, 06:46 AM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 04:08 PM IST
child marriage in west bengal

सार

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर शादी करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। इन्होंने रजामंदी से निकाह किया था। 

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर शादी करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, लाल बहादुर शास्त्री (LBS) अस्पताल से 29 मई को पीसीआर कॉल आई थी कि अस्पताल में 7 महीने की एक नाबालिग गर्भवती लड़की जांच के लिए आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्टिव हुई और अस्पताल पहुंचकर जांच की। (Dem Pic)

दिल्ली शॉकिंग मैरिज, भाई और बहन का प्यार, बहन गर्भवती

एक पुलिस ने मीडिया को बताया कि जब वो अस्पताल पहुंची, तो वहां पश्चिम बंगाल निवासी नाबालिग लड़की मौजूद थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह और उसका चचेरा भाई एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों ने रजामंदी से निकाह किया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की ने बताया कि उन्होंने 25 अगस्त, 2022 को पश्चिम बंगाल में 'निकाह' किया था। इसके बाद वे दिल्ली आ गए।

पश्चिम बंगाल में बाल विवाह और नाबालिग गर्भवती

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये दोनों पश्चिम बंगाल से जनवरी में दिल्ली आए और वेस्ट जवाहर पार्क में किराए के मकान में रहने लगे। यहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी ही बताया था। लड़की 29 मई को रेग्युलर चेकअप के लिए LBS अस्पताल आई थी। लड़की के नाबालिग होने के कारण उसका इलाज कर रहे डॉक्टर ने सखी केंद्र बुलाया और पुलिस को भी सूचित किया।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद इंडियन पेनल कोड और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद लड़की को अस्पताल की निगरानी में रखा गया, जबकि लड़के को मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया। जेजेबी ने निगरानी में किशोर को रिहा कर दिया और एज वेरिफिकेशन के लिए सुनवाई की अगली तारीख तय की। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

रेप और ब्लैकमेल करके मॉडल को Love Jihad में फंसाने के आरोपी पर FIR, यश बनकर तनवीर ने फ्रेंडशिप की थी

केरल के धार्मिक स्कूल में 17 साल की असमिया मोल की सुसाइड मिस्ट्री में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड ने किया था कांड

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?