दिल्ली कृष्णा नगर इलाके में डबल मर्डरः फ्लैट में मिले बुजुर्ग मां-बेटी के सड़े-गले शव, लग चुके थे कीड़े

Published : Jun 01, 2023, 06:09 AM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 04:11 PM IST
double murder in Shahdara district

सार

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार(31 मई) को एक 64 वर्षीय महिला और उसकी बेटी के सड़े-गले शव उनके फ्लैट में मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

नई दिल्ली. दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार(31 मई) को एक 64 वर्षीय महिला और उसकी बेटी के सड़े-गले शव उनके फ्लैट में मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस को संदेह है कि उनकी हत्या की गई है। मरने वालों की पहचान आकाशवाणी की रिटायर्ड आफिसर राजरानी लाल और उनकी बेटी गिन्नी करार (30) के रूप में हुई है।

दिल्ली में डबल मर्डर, आकाशवाणी की रिटायर्ड अधिकारी और उनकी बेटी का शव मिला

एक पड़ोसी ने कृष्णा नगर के ई ब्लॉक में एक इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट से निकलने वाली गंध की शिकायत के बारे में बुधवार रात 8 बजे पीसीआर को फोन किया था। इसके बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने कहा कि शव अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में पाए गए और कीड़े लग चुके थे।

पुलिस के मुताबिक, फ्लैट के एंट्रेंस में ट्विन लॉकिंग सिस्टम था- एक मेन एंट्रेंस गेट पर और दूसरा मेन डोर पर, जिसे परमिशन के बाद ही खोला जा सकता था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रथम दृष्टया यह किसी परिचित का काम हो सकता है, क्योंकि घर में फोर्स एंट्री का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

दिल्ली में मां-बेटी के डबल मर्डर से सनसनी

पूर्वी दिल्ली के इस दोहरे हत्याकांड ने राजधानी को दहला दिया है। पुलिस के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब 64 वर्षीय राजरानी और उसकी बेटी गिन्नी करार के शव कृष्णा नगर के प्रथम तल के फ्लैट ई-17/2 की लॉबी में खून से लथपथ पड़े मिले।

पुलिस को आशंका है कि शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में यह डबल मर्डर लूटपाट के बाद किया गया। मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया। जांच में आशंका जाहिर की गई कि बदमाशों ने घर की तलाशी और तोड़फोड़ की थी। इस आधार पर पुलिस को अंदेशा है कि यह डकैती है। पुलिस को शक है कि घर में बदमाशों की फ्रेंडली एंट्री हुई है। जांच से पता चलता है कि दोनों की हत्या एक-दो दिन पहले की गई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली के शाहदरा जिले में मां-बेटी की हत्या

पुलिस की जांच में पता चला कि राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी घर में अकेली रहती थीं। राजरानी के पति का देहांत हो गया था। गिन्नी एक MNC में काम करती थी। कोविड के बाद से वो घर से काम कर रही थी। मृतक के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें

केरल के धार्मिक स्कूल में 17 साल की असमिया मोल की सुसाइड मिस्ट्री में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड ने किया था कांड

15 लाख की लूट करके भाग रहे लुटेरे को कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, गोली मारने की धमकी तक दी थी, देखिए LIVE VIDEO

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'