बच्चों में Mobile Addiction: दिनभर मोबाइल देखती रहती थी 13 साल की लड़की, मां ने डांटा तो गुस्से में सुसाइड कर लिया

गुजरात के जामनगर में मोबाइल की लत(Mobile addiction) एक मासूम बच्ची की जिंदगी पर भारी पड़ गई। घंटों मोबाइल से चिपकी रहने वाली लड़की को जब मां ने ऐसा करने से रोका, तो उसे इतना बुरा लगा कि सुसाइड कर लिया। 

जामनगर. गुजरात के जामनगर में मोबाइल की लत(Mobile addiction) एक मासूम बच्ची की जिंदगी पर भारी पड़ गई। घंटों मोबाइल से चिपकी रहने वाली लड़की को जब मां ने ऐसा करने से रोका, तो उसे इतना बुरा लगा कि सुसाइड कर लिया। इस घटना ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। मामला वायरल है। (Demo Pic)

गुजरात के जामनगर में मोबाइल एडिक्शन जानलेवा साबित हुआ

Latest Videos

गुजरात के जामनगर में मोबाइल एडिक्शन एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हो गया। 13 साल की इस बच्ची ने अपनी मां द्वारा मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए डांटे जाने के बाद गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार जेनिशा अभंगी मूलत: सूरत की रहने वाली थी। घटना जामनगर के ध्रल तालुका के पिपरटोडा गांव में शुक्रवार(26 मई) को हुई थी। हालांकि अब यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है।

घटना के समय जेनिशा अपने मामा के घर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेनिशा अपने माता-पिता के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए मामा के यहां आए थे। उसने अभी 7th का एग्जाम दिया था।

बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत, गुजरात में सुसाइड ने चौंकाया

जेनिशा की मां उर्मिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने और जेनिशा के भाई ने शुक्रवार(26 मई) को फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए उसे डांटा था। इसके बाद वो अंदर एक कमरे में चली गई। परिजनों को लगा कि जेनिशा बाहर खेलने चली गई होगी, लेकिन जब वो काफी देर तक नहीं दिखी, तो लोग घबरा गए। इसके बाद जेनिशा की खोजबीन शुरू की गई।

ढूंढ़ते हुए जब कमरा खोला, तो उसके परिवार के सदस्यों ने जेनिशा को सीलिंग फैन से दुपट्टे से लटका हुआ पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लालपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। लड़की पूरा दिन मोबाइल पर ही बिताती थी। माता-पिता और उसके चाचा ने उसे इस लत के लिए डांटा था। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Sakshi Murder Case: साक्षी की सहेली के क्रिमिनल हसबेंड और एक्स बॉयफ्रेंड की धमकियों से बौखला गया था साहिल सरफराज़

15 लाख की लूट करके भाग रहे लुटेरे को कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, गोली मारने की धमकी तक दी थी, देखिए LIVE VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh