
जामनगर. गुजरात के जामनगर में मोबाइल की लत(Mobile addiction) एक मासूम बच्ची की जिंदगी पर भारी पड़ गई। घंटों मोबाइल से चिपकी रहने वाली लड़की को जब मां ने ऐसा करने से रोका, तो उसे इतना बुरा लगा कि सुसाइड कर लिया। इस घटना ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। मामला वायरल है। (Demo Pic)
गुजरात के जामनगर में मोबाइल एडिक्शन जानलेवा साबित हुआ
गुजरात के जामनगर में मोबाइल एडिक्शन एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हो गया। 13 साल की इस बच्ची ने अपनी मां द्वारा मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए डांटे जाने के बाद गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार जेनिशा अभंगी मूलत: सूरत की रहने वाली थी। घटना जामनगर के ध्रल तालुका के पिपरटोडा गांव में शुक्रवार(26 मई) को हुई थी। हालांकि अब यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है।
घटना के समय जेनिशा अपने मामा के घर आई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेनिशा अपने माता-पिता के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए मामा के यहां आए थे। उसने अभी 7th का एग्जाम दिया था।
बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत, गुजरात में सुसाइड ने चौंकाया
जेनिशा की मां उर्मिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने और जेनिशा के भाई ने शुक्रवार(26 मई) को फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए उसे डांटा था। इसके बाद वो अंदर एक कमरे में चली गई। परिजनों को लगा कि जेनिशा बाहर खेलने चली गई होगी, लेकिन जब वो काफी देर तक नहीं दिखी, तो लोग घबरा गए। इसके बाद जेनिशा की खोजबीन शुरू की गई।
ढूंढ़ते हुए जब कमरा खोला, तो उसके परिवार के सदस्यों ने जेनिशा को सीलिंग फैन से दुपट्टे से लटका हुआ पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लालपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। लड़की पूरा दिन मोबाइल पर ही बिताती थी। माता-पिता और उसके चाचा ने उसे इस लत के लिए डांटा था। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें