दिल्ली में एक और श्रद्धा हत्याकांडः टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, एक बैग में सिर-दूसरे में काटकर डाले बॉडी पार्ट्स

Published : Jul 12, 2023, 04:03 PM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 05:59 PM IST
delhi girl murder mystery chopped up body found near geeta colony flyover

सार

दिल्ली में एक महिला की लाश टुकड़ों में मिली है। पुलिस ने शव के टुकड़ों से भरे दो बैग वरामद किए हैं। जहां एक में सिर अकेला था, जबकि दूसरे बैग में बाकी के अंग थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां दिनदहाड़े हत्याएं कर दी जा रहीं हैं। अब मामला दिल्ली के गीता कॉलोनी से सामने आया है। जहां एक महिला का शव टकुड़ों में वरामद किया गया है। लाश को कई पार्ट्स में काटकर दो बैग में भरे थे। एक बैग में सिर्फ सिर रखा था, बाकी दूसरे बैग में शरीर के बाकी के अंग रखे थे। वहीं कुछ अंग की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दिल्ली के फ्लाईओवर पर लाश के टुकड़ों से भरे रखे थे दो बैग

दरअसल, यह मामला दिल्ली के गीता नगर में बने एक फ्लाईओवर का है, जहां से महिला के शव के टुकड़े दो भरे दो बैग में वरामद किए हैं। मामले की जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस के पास एक स्थानीय युवक ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे कॉल कर इन बैग के बारे में जानकारी दी थी। जब पुलिस ने इन बैग को खोलकर देखा तो उसमें लाश के टुकड़े थे। अभी तक यह पता चल सका है कि यह लाश किसी महिला की है। लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

क्राइम और फोरेंसिक टीम करेंगी जांच

बता दें कि महिला के बारी के अंग और सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है। इलाके में ड्रेस से सर्चिंग जारी है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मृतका महिला के कटे अंग को देखकर कहा जा सकता है कि उसकी उम्र 35-40 साल होगी। हालांकि सही जांच करने के लिए पुलिस ने ऑर्थो फोरेंसिक रिपोर्ट करवाई है। जिससे इसकी पुष्टि होगी। वहीं इलाके की पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं घटनास्थल पर जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

इस मर्डर ने श्रद्धा हत्याकांड की याद दिला दी

गीत कॉलोनी के इस मामले ने दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की याद दिला दी है। कैसे एक साल पहले श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हैवान ने हत्या के बाद लाश के 35 से भी ज्यादा टुकड़े कर दिए थे। आफताब इतना शातिर था कि कोई उस तक नहीं पहुंच सके इसलिए उसने लड़की के शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था।

 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच