PAK के आतंकी संगठन ने वायरल किया धमकी भरा वीडियो-सीमा हैदर को वापस भेजो, वर्ना सिंध में हिंदू औरतों को रेप करके मार डालेंगे

Published : Jul 12, 2023, 10:55 AM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 10:57 AM IST
Shocking case of Pakistani Muslim woman Seema Haider

सार

 पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसीं सीमा हैदर को पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने वापस लौटने को कहा है। आतंकी संगठन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की कह रहे हैं। 

नई दिल्ली. मोबाइल गेम PUBG खेलते हुए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन से मिलने पहुंची पाकिस्तानी सीमा हैदर का मामला पाकिस्तान में भी गर्माया हुआ है। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसीं सीमा हैदर को पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने वापस लौटने को कहा है। आतंकी संगठन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर वे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और गैर मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी दे रहे हैं।

पाकिस्तानी सीमा हैदर की शॉकिंग लव स्टोरी और आतंकवादियों की धमकी, पढ़ें 10 बड़ी बातें

1. 4 जुलाई को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद सीमा हैदर ने मीडिया की सुर्खियां बटोरीं हैं। वो अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती। उसे डर है कि अगर वो वापस पाकिस्तान गई, तो उसे मार डाला जाएगा।

2.इस बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जखरानी कबीले से संबंधित पाकिस्तानी पुरुषों के एक समूह ने सीमा हैदर को धमकी भरा वीडियो वायरल किया है।

3. सीमा हैदर को धमकी देने वाले लोग आतंकी ग्रुप से संबंधित बताए जा रहे हैं। इसमें वे कहते सुने गए कि अगर भारत ने सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा, तो वे पाकिस्तान के सिंध में हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार करेंगे और उन्हें मार देंगे।

4. वह वीडियो 11 जुलाई को @maheshmvasu नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था। इसमें पाकिस्तानी आतंकवादी खुलेआम हिंदू महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे हैं।

 

5. इससे पहले AWAZ TV JACOBABAD ने वीडियो शेयर किया था। इसमें 10 जुलाई को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद में बलूच जखरानी जनजाति के डकैतों या आतंकवादियों ने सीमा को जान से मारने की धमकी दी।

6. सीमा हैदर के पहले पति का पूरा नाम गुलाम हैदर जखरानी है और वह इसी जनजाति से हैं। गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की थी। सीमा पुत्री गुलाम रजा रिंद ने 16 फरवरी 2014 को गुलाम हैदर जखरानी से शादी की।

7.ट्विटर यूजर महेश वासु द्वारा शेयर किया गया वीडियो मूल रूप से कराची, पाकिस्तान में मुख्यालय वाले स्थानीय सिंध टेलीविजन चैनल आवाज टेलीविजन नेटवर्क द्वारा 10 जुलाई को फेसबुक पर शेयर किया गया था।

8. करीब 0.45 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में हथियारबंद पाकिस्तानी लोग दिखाई देते हैं। वे अपने चेहरे ढके हुए हैं और खुद को जखरानी जनजाति का बता रहे हैं। फिर वे मांग करते हैं कि भारत सरकार सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटा दे। वे अत्यधिक अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

9.7 जुलाई को सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेम सचिन को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सीमा हैदर और उसके साथी सचिन मीना को जेल से रिहा कर दिया गया है।

10.पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय सचिन की ऑनलाइन प्रेम कहानी 2019 में मोबाइल गेम PUBG पर बात करते हुए शुरू हुई थी। सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई है।

यह भी पढ़ें

PUBG Love Story: पाकिस्तान लौटने के नाम से क्यों कांप उठती है सीमा हैदर, मुस्लिम से हिंदू बनने 'राधे-राधे' जप रही

बेंगलुरु डबल मर्डर:बैटमेन के दुश्मन द जोकर से इंस्पायर निकला ये Killer

 

PREV

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा