साहब मेरी पत्नी...मेडिकल करा दीजिए! जानें युवक ने क्यों कोर्ट में लगाई ऐसी गुहार

Published : Oct 22, 2024, 05:14 PM IST
Delhi High Court

सार

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक पति ने याचिका दाखिल की है, जिसमें उसकी पत्नी के जेंडर टेस्ट कराने की मांग की गई है। पति ने जो आरोप लगाया है, उससे खलबली मच गई है। पढ़ें क्या है पूरा मामला। 

नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि दिल्ली पुलिस उसकी पत्नी का जेंडर तय करने के लिए केंद्र सरकार के अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराए। याचिकाकर्ता पति का आरोप है कि उसकी पत्नी एक "ट्रांसजेंडर व्यक्ति" है, जिसने धोखा देकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद जब से उसे असलियत पता चली, तब से वह परेशान है। पति ने तर्क दिया है कि इसके कारण उसे मानसिक आघात सहना पड़ा है, उसकी शादी बाधित हुई है और इसके चलते उसके खिलाफ कई झूठी कानूनी कार्यवाही भी की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस तर्क के आधार पर स्वीकार की याचिका

एडवोकेट अभिषेक कुमार चौधरी द्वारा प्रस्तुत याचिका में यह स्वीकार किया गया है कि किसी व्यक्ति का जेंडर या लिंग पहचान एक पर्सनल मामला है। हालांकि, याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि विवाह के संदर्भ में, दोनों पक्षों के अधिकार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। स्वस्थ और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत दोनों व्यक्तियों के जीवन के मौलिक अधिकारों का सम्मान करना आवश्यक है।

याचिका में पीडृित व्यक्ति के अधिवक्ता ने क्या कहा?

याचिका में आगे कहा गया है कि याचिकाकर्ता को महिलाओं के लिए निर्धारित कानूनी कार्यवाही से पहले निष्पक्ष जांच और तथ्यों के निर्धारण का मौलिक अधिकार प्राप्त है। यदि पत्नी इन कानूनों के अनुसार "महिला" के रूप में योग्य नहीं है, तो याचिकाकर्ता को भरण-पोषण का भुगतान करने या घरेलू हिंसा और दहेज कानूनों के तहत आरोपों का सामना नहीं करना चाहिए।

ट्रायल कोर्ट खारज कर चुका है पीड़ित की याचिका

इससे पहले याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए सीपीसी की धारा 151 के तहत ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने बाद में उसके एप्लीकेशन को खारिज कर दिया।

 

ये भी पढ़ें...

हैदराबाद में अजीब हादसा: कुत्ते का पीछा कर रहा युवक होटल से गिरा, मौत...Vídeo

5 साल पुरानी नकली कोर्ट, फर्जी जज और फैसले...जानें चौंकाने वाला खुलासा

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?