साहब मेरी पत्नी...मेडिकल करा दीजिए! जानें युवक ने क्यों कोर्ट में लगाई ऐसी गुहार

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक पति ने याचिका दाखिल की है, जिसमें उसकी पत्नी के जेंडर टेस्ट कराने की मांग की गई है। पति ने जो आरोप लगाया है, उससे खलबली मच गई है। पढ़ें क्या है पूरा मामला। 

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 22, 2024 11:44 AM IST

नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि दिल्ली पुलिस उसकी पत्नी का जेंडर तय करने के लिए केंद्र सरकार के अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराए। याचिकाकर्ता पति का आरोप है कि उसकी पत्नी एक "ट्रांसजेंडर व्यक्ति" है, जिसने धोखा देकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद जब से उसे असलियत पता चली, तब से वह परेशान है। पति ने तर्क दिया है कि इसके कारण उसे मानसिक आघात सहना पड़ा है, उसकी शादी बाधित हुई है और इसके चलते उसके खिलाफ कई झूठी कानूनी कार्यवाही भी की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस तर्क के आधार पर स्वीकार की याचिका

एडवोकेट अभिषेक कुमार चौधरी द्वारा प्रस्तुत याचिका में यह स्वीकार किया गया है कि किसी व्यक्ति का जेंडर या लिंग पहचान एक पर्सनल मामला है। हालांकि, याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि विवाह के संदर्भ में, दोनों पक्षों के अधिकार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। स्वस्थ और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत दोनों व्यक्तियों के जीवन के मौलिक अधिकारों का सम्मान करना आवश्यक है।

Latest Videos

याचिका में पीडृित व्यक्ति के अधिवक्ता ने क्या कहा?

याचिका में आगे कहा गया है कि याचिकाकर्ता को महिलाओं के लिए निर्धारित कानूनी कार्यवाही से पहले निष्पक्ष जांच और तथ्यों के निर्धारण का मौलिक अधिकार प्राप्त है। यदि पत्नी इन कानूनों के अनुसार "महिला" के रूप में योग्य नहीं है, तो याचिकाकर्ता को भरण-पोषण का भुगतान करने या घरेलू हिंसा और दहेज कानूनों के तहत आरोपों का सामना नहीं करना चाहिए।

ट्रायल कोर्ट खारज कर चुका है पीड़ित की याचिका

इससे पहले याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए सीपीसी की धारा 151 के तहत ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने बाद में उसके एप्लीकेशन को खारिज कर दिया।

 

ये भी पढ़ें...

हैदराबाद में अजीब हादसा: कुत्ते का पीछा कर रहा युवक होटल से गिरा, मौत...Vídeo

5 साल पुरानी नकली कोर्ट, फर्जी जज और फैसले...जानें चौंकाने वाला खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द-स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट
बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024