
दिल्ली. राजधानी दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में जिस स्टूडेंट ने बीते मंगलवार को सुसाइड किया था, रविवार को उसके द्वारा लिखे गए दो नोट सामने आए हैं। ये सुसाइड नोट उसने अपने माता-पिता के लिए अलग-अलग लिखे थे। हालांकि पीड़ित परिवार इस सुसाइड की वजह स्कूल को बता रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
माता-पिता के लिए लिखा इमोशनल सुसाइड नोट
दरअसल, 16 साल के छात्र ने अपने पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में लिखा- मैंने आज तक जो भी आपसे मांगा वो आपने दिलाया। मेरी हर इच्छा पूरी की, लेकिन अब मैं एक और चीज मांगता हूं। आप हंसिता (छात्र की बहन) की पढ़ाई बीच में मत रोकना, वो जितना पढ़ना चाहती है। उसे उतना पढ़ाना, मैं ये लास्ट बार आपसे कुछ मांग रहा हूं।
मां से कहा पिता और बहन का ध्यान रखना
मृतक बेटे ने अपनी मां के लिए लिखे गए सुसाइड नोट में अपने पिता और बहन का ध्यान रखने के लिए कहा है। उसने लिखा- मैंने आज तक आपको बहुत परेशान किया है। हमेशा आपका दिल दुखाया है। कई गलत काम किए, आपका भरोसा भी तोड़ा है। दूसरों के सामने आपकी बेइज्जती भी करवाई है। इसके लिए मुझे माफ करना, मै अपना वादा नहीं निभा पाया। मैंने आपका भी नाम खराब कर दिया। लेकिन एक बात याद रखना, हम फिर मिलेंगे। इस जन्म में बड़े नहीं बन सके तो क्या अगले जन्म में बनेंगे। आप मेरे डैडी और बहन का ख्याल रखना।
आनंदपुर धाम के स्कूल में पढ़ता था छात्र
जानकारी के अनुसार- 16 साल का धैर्य प्रताप सिंह दिल्ली के कंझवाला क्षेत्र में स्थित कराला गांव का निवासी है। जो दिल्ली के आनंदपुर धाम इलाके में स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। वह रविवार को खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया था। लेकिन दूसरे दिन सुबह उठकर नहीं आया, तो घरवालों ने कमरे में जाकर देखना चाहा, लेकिन वह अंदर से बंद था। इसके बाद जैसे-तैसे कमरे में झांका, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस मामले में परिजनों का कहना है कि टीचर की वजह से परेशान होकर बेटे ने सुसाइड किया है। उन्होंने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। क्योंकि उसने सुसाइड नोट में टीचर का नाम लिखते हुए लिखा है कि ये दिन आपके लिए सबसे अच्छा होगा। ये नोट सुनीता पासी नामक टीचर के लिए लिखा था। जिसमें कहा कि मैं आपकी सबसे बड़ी टेंशन को दूर कर रहा हू।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना: 18 साल तक के बच्चों को मिलेंगे ₹4000