भाई की मौत-खुद TB से पीड़ित, Auto Driver की बेटी ने क्रैक किया NEET

गुजरात की रूबी प्रजापति ने गरीबी और तमाम मुश्किलों को मात देकर NEET UG परीक्षा पास की और आज वो दिल्ली के VMMC और सफदरजंग अस्पताल से MBBS कर रही है। रूबी ने चौथे प्रयास में 635 अंक हासिल किए।

NEET UG Topper Success Story: इस वक्त नोएडा के रहने वाले 18 साल के सनी कुमार की चर्चा हर तरफ की जा रही है। इसकी वजह ये है कि उसने समोसा बेचने के बावजूद कड़ी मेहनत के दम पर 720 में से 664 अंक हासिल कर  NEET UG परीक्षा पास कर ली है। हालांकि, ये कोई सिर्फ अकेला मामला नहीं है, जब किसी छात्र ने दिन-रात एक कर कोई कठिन परीक्षा पास की है। इसी से मिलती-जुलती एक और कहानी है, जो आज हम आपको बताने वाले हैं। साल 2023 में हुए नीट यूजी परीक्षा में गुजरात की रहने वाली रूबी प्रजापति ने भी काफी कठिनाइयों का सामना कर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया था।

बता दें कि रूबी प्रजापति गुजरात के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है। उसके पिता ऑटो चलाते हैं। मां हाउस वाइफ है और एक भाई है, जो स्पीच डिले डिसऑर्डर से पीड़ित है। इसके अलावा उसका एक और छोटा भाई भी था, जो किसी बीमारी के वजह से मर गया। इतनी तरह की तकलीफों के बावजूद रूबी ने हिम्मत न हारते हुए चौथे प्रयास में NEET UG परीक्षा पास की थी। इस वक्त वो दिल्ली के VMMC और सफदरजंग अस्पताल से MBBS कर रही है।

Latest Videos

2018 में टीबी से हो गई ग्रसित

रूबी प्रजापति के डॉक्टर बनने की एक सबसे बड़ी वजह ये है कि उसे अपने पैरों पर खड़ा होना है। इसके अलावा वो खुद के गांव वालों की देखभाल और मदद करना चाहती हैं। उसने बचपन से अपने आस-पास मेडिकल फैसिलिटी की भारी किल्लत को झेला है। यही वजह थी कि उसने काफी कम उम्र में अपने भाई को खो दिया था। उसके जिंदगी में भी एक ऐसा वक्त आया, जब 2018 में उसे टीबी जैसी खतरनाक बीमारी हो गई थी। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और 5 साल बाद 635 नंबर लाकर नीट परीक्षा पास कर ली। इसके लिए रूबी के अंकल ने मदद की और पढ़ाई के लिए पैसें दिए, जिसके बाद एक बड़े कॉचिंग सेंटर में रह कर क्लास लिया।

रूबी प्रजापति का यूट्यूब चैनल

नीट परीक्षा पास करने के बाद रूबी ने एक यूट्यूब चैनल भी खोला, जिसमें वो अपने डेली के रूटीन के अलावा पढ़ाई से संबंधित चीजों का जिक्र करती है। Youtube पर उसके 14.2 K फॉलोअर्स है। वो चैनल के माध्यम से दूसरे लोगों को पढ़ने के टिप्स देती है। इसके अलावा वो अपने गांव के कुछ बच्चों की मदद भी करती है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा के बोंडा आदिवासी युवक ने रचा इतिहास, NEET पास कर बना पहला MBBS छात्र

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC