महिला किरायेदार की जासूसी करता था मकान मालिक का बेटा, जानें कैसे खुला राज?

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक महिला किराएदार ने अपने मकान मालिक के बेटे पर जासूसी का आरोप लगाया है। आरोपी ने बाथरूम और बेडरूम में कैमरे लगाकर महिला की निजता का हनन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 24, 2024 12:02 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक 30 वर्षीय युवक को महिला किराएदार की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने बाथरूम और बेडरूम में जासूसी कैमरे छिपाकर लगाए थे। यह महिला सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी और अपने किराए के मकान में अकेली रहती थी। आरोपी करण मकान मालिक का बेटा है, जो उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता है। उसने बाथरूम और बेडरूम में महिला किराएदार की जासूसी करने के लिए बल्ब और होल्डर में छिपे जासूसी कैमरों का इस्तेमाल किया।

युवती को कैसे हुआ कमरे में कैमरे लगने का शक?

Latest Videos

महिला जब अपने गृहनगर उत्तर प्रदेश गई थी, तो उसने अपने कमरे की चाबियां करण के पास छोड़ दी थीं। कुछ समय बाद महिला को अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। जब उसने जांच की तो एक अज्ञात लैपटॉप उसके अकाउंट से जुड़ा हुआ मिला। इसके बाद महिला को शक हुआ कि उसकी जासूसी की जा रही है। उसने अपने अपार्टमेंट में निगरानी एक्यूपमेंट की तलाशी शुरू की तो बाथरूम के बल्ब होल्डर में एक जासूसी कैमरा पाया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच के दौरान पुलिस को बेडरूम व बाथरूम में मिले खुफिया कैमरे

पुलिस अधिकारी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच के दौरान बेडरूम में भी एक और कैमरा पाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि बाहर जाने के दौरान वह अक्सर कमरे की चाबियां करण के पास छोड़ देती थी। पुलिस ने करण को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि महिला के गृहनगर जाने पर उसने कैमरे लगाए थे।

3 महीने से जासूसी कर रहा था मकान मालिक का बेटा

करण ने तीन महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से जासूसी कैमरे खरीदे थे और उन्हें महिला के बाथरूम और बेडरूम में फिट किया था। इन कैमरों का फुटेज मेमोरी कार्ड में सेव होता था, जिसे करण बार-बार कमरे में घुसकर निकालता था। पुलिस ने करण से एक जासूसी कैमरा और दो लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो संग्रहीत थे।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

करण पर अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत वॉयरिज्म का मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध के लिए उसे कम से कम एक साल की जेल हो सकती है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।

 

ये भी पढ़ें...

दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द दौड़ेगी हाईटेक एयर ट्रेन, जानिए क्या होगा खास?

गुजरात में छात्रा की हत्या: प्रिंसिपल की गिरफ्तारी ने खोली कई रहस्यमयी परतें!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान