दिल्ली में चलेंगी लग्जरी बसें, घर बैठे होगी सीट बुकिंग, सुरक्षा के लिए होंगे CCTV कैमरे, GPS और Wi-Fi सिस्टम

दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें बसों में सीट के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब मोबाइल ऐप से वे प्रीमियम बसों में सीधे सीट बुकिंग करा सकेंगे। इससे उनका समय भी बचेगा।

दिल्ली. दिल्ली सरकार ने बस एग्रीग्रेटर योजना के तहत प्रीमियम बसों के लिए दो कपंनियों को लाइसेंस जारी कर दिया है। बसें शुरू होते ही दिल्लीवाले मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे। ताकि उन्हें बस में खड़े खड़े सफर करना और घंटों तक बस की लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अच्छी बात यह है कि इन प्रीमियम बसों में यात्रियों को पहले से अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

50 बसों से होगी शुरुआत

Latest Videos

दिल्ली में दो निजी कंपनियां 25 25 प्रीमियम बसों को लोकल में चलाएगी। इन बसों के परिचालन का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है। इन बसों में सफर करने वाले यात्री घर बैठे ही टिकट आनलाइन बुक करा सकेंगे। उन्हें मोबाइल ऐप में कहां से कहां तक का टिकट लेना है। ये जानकारी भरते ही खाली सीट की जानकारी दिखेगी, सीट बुक करने के साथ ही उन्हें टिकट मिल जाएगी। अच्छी बात यह है कि वे किस स्टॉप से बैठेंगे ये जानकारी भी टिकट लेते समय भरनी होगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्रियों को भी बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा।

एसी बसों का जल्द तय होगा रूट और किराया

दिल्ली में चलने वाली सभी प्रीमियम बसें एसी होगी। इन बसों का रूट और किराया जल्द ही तय हो जाएगा। बताया जा रहा है कि बसों का किराया मांग और पूर्ति के अनुसार कम ज्यादा किया जा सकता है। फिलहाल प्रीमियम बसों को चलाने की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।

खड़े खड़े नहीं कर सकेंगे यात्रा

इन बसों में खड़े खड़े सफर करने पर बैन होगा। यात्री बसों में सीट पर बैठकर ही यात्रा कर सकेंगे। इसलिए सीट पहले से बुक करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद अगर सीट खाली होगी तो बगैर बुकिंग वाले यात्री को भी बिठाया जाएगा। अन्यथा सीट खाली नहीं होने पर कोई यात्री इन बसों में खड़े खड़े सफर नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें : IIT और JEE करने MP के स्टूडेंट्स ने बनाया ये कैसा प्लान, CCTV फुटेज देखकर उड़ गए होश

सुरक्षा के पुख्ता इंतजार

इन बसों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, वाई फाई एसी सहित अग्निशमन यंत्र आदि सुविधाएं होगी। अच्छी बात यह है कि अगर टिकट बुक करने के बाद कोई बस उस स्थान पर नहीं जा रही है तो बस संचालक द्वारा उन्हें तुरंत सूचना दी जाएगी। इसी के साथ उन्हें पहुंचाने के लिए वे दूसरी व्यवस्था भी करेंगे। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें : UP में पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही प्रेमी के साथ भाग गई 11 बीवियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो