दिल्ली में अब एड्रेस पूछना भी हुआ गुनाह, डिलीवरी बॉय पर चाकू लेकर टूट पड़ी गुस्सैल लेडी

Published : Aug 24, 2023, 01:01 PM ISTUpdated : Aug 24, 2023, 01:03 PM IST
 woman stabs delivery boy

सार

दिल्ली में एड्रेस पूछने से भड़की एक महिला ने डिलीवरी बॉय को चाकू मार दिया। यही नहीं, बाद में उग्र महिला ने पुलिस पर भी हमला किया। हालांकि बाद में उसे दबोच लिया गया। मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 का है। 

दिल्ली. राजधानी में एड्रेस पूछने से भड़की एक महिला ने डिलीवरी बॉय को चाकू मार दिया। यही नहीं, बाद में उग्र महिला ने पुलिस पर भी हमला किया। हालांकि बाद में उसे दबोच लिया गया। मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 का है। 42 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले एक डिलीवरी बॉय पर कई बार चाकू से वार किया था।

दिल्ली में अपराधों का ग्राफ-एड्रेस पूछने पर महलिा ने डिलीवरीबॉय पर किया चाकू से हमला, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. आरोपी महिला ने डिलीवरी बॉय पर चाकू से हमला किया और उसके दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

2.इस हाई-वोल्टेज ड्रामे की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को काबू में करने की कोशिश की, तो उसने चाकू दिखाकर पुलिस वालों को धमकाया और उन पर हमला भी किया।

3.यह चौंकाने वाली घटना 18 अगस्त की रात को हुई। गोलू नामक डिलीवरी बॉय द्वारका सेक्टर 23 में एक डीडीए फ्लैट में पैकेज देने गया था। जब गोलू ने वहां से गुजर रही आरोपी महिला से रास्ता पूछा, तो उसने बहस शुरू कर दी। फिर उसके साथ गाली गलौज करने लगी।

4. इससे पहले कि डिलीवरी बॉय कुछ समझ पाता, महिला ने चाकू से उसके हाथ पर हमला कर दिया, जिससे वह अपना स्कूटर छोड़कर दूर भाग गया।

5. महिला इतनी गुस्से में थी कि उसने डिलीवरी बॉय का स्कूटर पटक दिया। चाकू से उसके टायर को पंचर करने का प्रयास किया। यहां तक कि उसने गाड़ी की चाबियां भी झाड़ियों में फेंक दीं।

6.उग्र महिला ने डिलीवरी बॉय का पीछा किया और उस पर चाकू से कई बार हमला किया। जब लोगों ने शोर-शराबा सुना तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।

7.इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला से शांत होने का अनुरोध किया। हालांकि, महिला बहस करती रही और पुलिस के साथ हाथापाई भी की।

8.गुस्से में महिला ने एक स्टिक उठाई और पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) वैन सहित कई वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

9. आरोपी ने एक महिला पुलिस अधिकारी के बाल खींचकर और उसे खरोंचकर गिरफ्तारी का विरोध किया।

10. हालांकि थोड़ी देर की मशक्कत के बाद महिला को पकड़ लिया गया। फिर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। महिला के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

Nuh Violence: हरियाणा पुलिस का तीसरा एनकाउंटर, आरोपी के पैर में लगी गोली

कुल्लू में भारी भूस्खलन से ताश के पत्तों सी बिखर गई 8-9 बिल्डिंग्स, हिमाचल के CM ने शेयर किया डरावना Video

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग