स्कूल में सिगरेट पी रहे थे 8th क्लास के बच्चे, क्लासमेट ने देख लिया, तो पोल खुलने के डर से इतना पीटा कि मर गया

Published : Apr 29, 2023, 09:57 AM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 10:12 AM IST
delhi shocking crime Caught smoking in school

सार

राजधानी में एक 12 साल के स्टूडेंट के मर्डर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपने 12 वर्षीय क्लासमेट की हत्या करने के आरोप में दो स्टूडेंट को दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली. राजधानी में एक 12 साल के स्टूडेंट के मर्डर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपने 12 वर्षीय क्लासमेट की हत्या करने के आरोप में दो स्टूडेंट को दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय राजधानी के बदरपुर में एक सरकारी स्कूल के पास नाले में 12 वर्षीय लड़के का शव मिला था।

दिल्ली के स्कूल में स्मोकिंग और मर्डर-delhi student murder Caught smoking in school

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली कि एक स्कूली बच्चे का शव नाले में मिला है। सूचना मिलते ही बदरपुर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान एमसीडी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र के रूप में हुई। शव की जांच के बाद पता चला कि बच्चे की किसी ब्लंट आब्जेक्ट से वार कर हत्या की गई है।

डीसीपी एम साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया-“आगे की जांच के दौरान, एक ही क्लास में पढ़ने वाले दो किशोरों को पकड़ा गया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक बच्चे ने इन दोनों लड़कों को स्कूल कैम्पस में सिगरेट पीते देख लिया था और इसकी शिकायत स्कूल मैनेजमेंट को करने की चेतावनी दी थी। इसके बौखलाए आरोपियों ने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाने का लालच दिया और उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सिर में कई गंभीर चोटें आईं, जो आखिरकार घातक साबित हुईं।” पुलिस ने कहा कि दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया।

पुलिस के अनुसार, मृतक सौरभ मोलड़बंद गांव में बिलासपुर कैम्प में रहता था। उसका शव 27 अप्रैल को खाटूश्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच मिला था। इस मामले में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की मदद भी दी। विधूड़ी ने दिल्ली सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की।

ऐसा ही एक मामला अक्टूबर, 2022 में भी सामने आया था। सिगरेट पीने और चेहरे पर धुआं उड़ाने से रोकने पर 22 वर्षीय व्यक्ति की मारपीट के बाद मौत हो गई थी। घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुई थी। मृतक एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था।

मृतक के दोस्त आकाश ने पुलिस को बताया था कि वे अपने दोस्त मुकुल का जन्मदिन मनाने के लिए मोलरबंद गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान बादल (20), जतिन (19), महिपाल शर्मा (19) और एक 17 वर्षीय लड़के के रूप में हुई थी।

पुलिस ने कहा कि सचिन घर जा रहा था, जब उसने देखा कि आरोपी लोग धूम्रपान कर रहे हैं। वे उसके चेहरे पर धुआं उड़ा रहे थे। इस झगड़े में आरोपियों ने गुस्से में सचिन को चाकू मार दिया था।

यह भी पढ़ें

बेटी को मारने नाक में भर दी फेवी क्वीक, पर वो बच गई, तब किलर बाप ने रची दूसरी साजिश, घी के डिब्बे में मिली लाश की मिस्ट्री

भोपाल ब्यूटीशियन मर्डर मिस्ट्री-'वसूली मैम' का ब्याज भरते हुए परेशान हो चुका था ऑटो ड्राइवर, फिर दोस्तों ने दी एक सलाह

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?