Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमों का ये पोस्‍टर वायरल, जंतर मंतर पर टंगी है लिस्ट

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। धरने वाली जगह पर पहलवानों ने एक पोस्टर भी टांग रखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। धरने वाली जगह पर पहलवानों ने एक पोस्टर भी टांग रखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में उनके खिलाफ दर्ज 38 केस की लिस्ट है। यह केस किस थाने में दर्ज हैं और आईपीसी की किन धाराओं के तहत उनको आरोपी बनाया गया है, इसका विवरण दिया गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

 

Latest Videos

 

जनवरी में भी धरने पर बैठे थे पहलवान

दरअसल, पहलवान इसके पहले भी जनवरी महीने में धरने पर बैठे थे। तब खेल मंत्रालय ने इस मामले में दखल दिया था तो पहलवानों ने धरना समाप्त किया था। पहलवानों की तरफ से कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित हुई थी। पर पहलवानों ने कमेटी पर ही सवाल खड़े कर दिए और अब फिर दूसरी बार पहलवान जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह को लेकर धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हैं। वह बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) और कोच के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके पहले शुक्रवार को 7 महिला रेसलर ने दिल्ली में उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज कराई थी।

पीटी उषा के बयान पर भड़के पहलवान

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत के लिए IOA की एक समिति है। पहलवानों को सड़कों पर उतरने से पहले हमारे पास आना चाहिए था। इस मामले में थोड़ा अनुशासन होना चाहिए। इस बयान पर पहलवान भड़क गए। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि वह पीटी उषा का सम्मान करती हैं। उन्होंने हमें खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पर उनसे पूछना चाहती हूॅं कि महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है, क्या हम विरोध भी नहीं कर सकते हैं? आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

धरने में शामिल हैं ये पहलवान

जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों में ओलम्पिक पदक पाने वाले विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, सुमित मलिक और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान