
Delhi water crisis: इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में लोग पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। शहर के लोगों के पास रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करने लायक पानी की भारी किल्लत है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की मंत्री आतिशी ने गुरुवार (13 जून) को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड पर पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के सरकार के निर्देश को न मानने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गर्मी में डीजेबी अधिकारियों ने पानी के टैंकरों की संख्या कम कर दी है। इसके वजह से दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा होने की आशंका जताई जा रही है, जिसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ सकता है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने टैंकर माफिया पर भी बात करते हुए कहा कि माफिया को रोकने से अधिकतम 0.5 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी बचाया जा सकता है.उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली इस वक्त 40 एमजीडी पानी की कमी से जूझ रही है. इस पर दिल्ली जल बोर्ड ने आज अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी डेली ग्रीष्मकालीन बुलेटिन की रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक , पानी का वास्तविक उत्पादन 951.20 एमजीडी था, जो कि "वास्तविक क्षमता से केवल 4.8 एमजीडी कम है। वहीं आतिशी ने कहा, “दिल्ली में पानी की कमी तभी दूर हो सकती है जब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त यमुना जल शहर को उपलब्ध कराया जाए।”
दिल्ली की सरकार ने लागू किए कड़े नियम
बता दें कि दिल्ली की सरकार लगातार पानी को लेकर पड़ोसी राज्य हरियाणा को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार भारी मात्रा में पानी छोड़े तभी उनकी परेशानी दूर हो सकती है। वहीं दिल्ली की सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कड़े नियम भी लागू किए हैं। जैसे अगर कोई भी पीने के पानी से कोई भी गाड़ी धोता, पौधे में पानी देते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
ये भी पढ़ें: Watch Video: 'मोहब्बत की ये क्लिप रोंगटे खड़े कर देगी, एक गलती की और मिली सजा-ए मौत
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.