
Delhi water crisis: दिल्ली में चल रहे जल संकट (Delhi water crisis) ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। इसकी वजह से शहर के लोग काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। इसी कारण पानी की गंभीर कमी के बीच रविवार को अज्ञात व्यक्तियों ने छतरपुर (Chhatarpur) में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) Office में तोड़फोड़ की। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात लोगों में DJB Office में तोड़फोड़ करते हुए खिड़की के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पानी के मटके थे, जिसकी मदद से उन्होंने खिड़की के शीशों को तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे। वीडियो में एक शख्स बीजेपी का दुपट्टा पहने नजर आ रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो लिखा कि देखिए कैसे बीजेपी कार्यकर्ता 'बीजेपी जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर को तोड़ रहे हैं।एक तरफ, हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के वाजिब हिस्से का पानी रोक रही है, वहीं दूसरी तरफ, भाजपा दिल्ली के लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है।वहीं इस पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''यह स्वाभाविक है। गुस्से में जनता कुछ भी कर सकती है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया। यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है।”
ये भी पढ़ें: NEET Exam Scam: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का यूटर्न, कहा- ‘NTA में सुधार की जरूरत दोषी को देंगे कठोर सजा’
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.