जम्मू कश्मीर के रियासी हमले के आतंकी की पाकिस्तान में हुई हत्या, पाक यूट्यूब मीडिया ने किया दावा

Published : Jun 16, 2024, 10:53 AM IST
Jammu and Kashmir Reasi attack

सार

पाकिस्तानी मीडिया यूट्यूबर शोएब चौधरी ने रियासी हमले से जुड़े आतंकी की मार जाने का दावा आज से 2 दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दी है।

Jammu and Kashmir Reasi attack: जम्मू कश्मीर के रियासी (Jammu and Kashmir Reasi) में बीते 9 जून को श्रद्धालुओं से भरे बस पर आतंकवादी ने हमला किया था। इस हमले में 9 भारतीयों की मौत हो गई थी और 33 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। भारतीय सुरक्षाबलों की रिपोर्ट के मुताबिक जानलेवा हमले के पीछे पाकिस्तानी (Pakistan) आतंकियों का हाथ था। उन्होंने सबसे पहले बस पर हमला किया, जिसके बाद बस खाई में जाकर गिर गई थी। अब इस मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी (Shoaib Chaudhary) ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए हमले में शामिल जिम्मेदार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)  के सरगना को पाकिस्तान के किसी अज्ञात जगह पर मौत के घाट उतार दिया गया है।

 

 

पाकिस्तानी मीडिया यूट्यूबर शोएब चौधरी ने रियासी हमले से जुड़े आतंकी की मार जाने का दावा आज से 2 दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि अगर ये बात सच साबित होती है तो इससे सरहद पार लोगों को सुकून मिलेगा। बता दें कि देश की सुरक्षा एजेंसी ने रियासी हमले के बाद संदिग्ध आतंकियों की स्केच जारी कर दी थी। इसके अलावा उनके ऊपर 20 लाख के इनाम की भी घोषणा की थी। वहीं इस मामले में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: 3 दिनों में लगातार तीसरे आतंकवादी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डोडा के छत्रकला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?