ऐसा क्या हुआ जो गुजरात के BJP अध्यक्ष को मांगनी पड़ी माफी, बोले मैं हूं जिम्मेदार

भाजपा के गुजरात अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इसका जिम्मेदार मैं हू इसलिये मैं माफी मांगता हूं। आईये जानते हैं ऐसा उन्होंने क्यों कहा।

अहमदाबाद. गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक सीट हारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर जीत का श्रेय मुझे मिलता है तो हार का जिम्मेदार भी मैं हूं। दरअसल इस बार गुजरात में हुए लोकसभा चुनाव में अगर एक सीट से भाजपा नहीं हारती तो तीसरी बार सभी सीटों पर भाजपा की जीत होती। ऐसे में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि मुझमें ही कोई कमी रह गई होगी। जिसकी वजह से एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

सूरत में मांगी माफी

Latest Videos

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है। लेकिन हम एक सीट पर हार गए हैं। इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। जिस प्रकार जीत का श्रेय मुझे मिलता है। वैसे ही हार के लिए भी मैं जिम्मेदार हूं। इसलिये में कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं।

30 हजार वोटों से हारी एक सीट

आपको बतादें कि लोकसभा चुनाव की कुल 26 सीटों में से भाजपा 25 सीटों पर जीती है। वहीं कांग्रेस एक सीट पर जीती है। इस एक सीट पर हारने का दु:ख भाजपा को है। चूंकि गुजरात भाजपा का गढ़ है। ऐसे में यहां कांग्रेस की एक सीट जीतना भी भाजपा के लिए चिंता का विषय है। इसलिये भाजपा इस सीट पर हुई हार पर मंथन करने के लिए सोमवार को एक विशेष बैठक रख रही है। ताकि पता चले कि कहां चूक हुई है। गुजरात में बनासकांठा सीट पर 30 हजार वोटों से हार हुई है।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

सीएम निवास पर होगी बैठक

आपको बतादें कि सोमवार को गुजरात में सीएम हाउस पर एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमें गुजरात के सीएम, मंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर समीक्षा की जाएगी। ताकि पता चले कि कहां कौन सी चूक हुई है। जो भाजपा के गढ़ में कांग्रेस की एंट्री हो गई। इस बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल सहित सभी 25 सांसद भी मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts