
अहमदाबाद. गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक सीट हारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर जीत का श्रेय मुझे मिलता है तो हार का जिम्मेदार भी मैं हूं। दरअसल इस बार गुजरात में हुए लोकसभा चुनाव में अगर एक सीट से भाजपा नहीं हारती तो तीसरी बार सभी सीटों पर भाजपा की जीत होती। ऐसे में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि मुझमें ही कोई कमी रह गई होगी। जिसकी वजह से एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
सूरत में मांगी माफी
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है। लेकिन हम एक सीट पर हार गए हैं। इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। जिस प्रकार जीत का श्रेय मुझे मिलता है। वैसे ही हार के लिए भी मैं जिम्मेदार हूं। इसलिये में कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं।
30 हजार वोटों से हारी एक सीट
आपको बतादें कि लोकसभा चुनाव की कुल 26 सीटों में से भाजपा 25 सीटों पर जीती है। वहीं कांग्रेस एक सीट पर जीती है। इस एक सीट पर हारने का दु:ख भाजपा को है। चूंकि गुजरात भाजपा का गढ़ है। ऐसे में यहां कांग्रेस की एक सीट जीतना भी भाजपा के लिए चिंता का विषय है। इसलिये भाजपा इस सीट पर हुई हार पर मंथन करने के लिए सोमवार को एक विशेष बैठक रख रही है। ताकि पता चले कि कहां चूक हुई है। गुजरात में बनासकांठा सीट पर 30 हजार वोटों से हार हुई है।
यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई
सीएम निवास पर होगी बैठक
आपको बतादें कि सोमवार को गुजरात में सीएम हाउस पर एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमें गुजरात के सीएम, मंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर समीक्षा की जाएगी। ताकि पता चले कि कहां कौन सी चूक हुई है। जो भाजपा के गढ़ में कांग्रेस की एंट्री हो गई। इस बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल सहित सभी 25 सांसद भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.