औचक​ निरीक्षण पर पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अफसरों की ली क्लास

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को अचानक दौरे पर निकल पड़े। उन्होंने खेड़ा तहसील सेवा सदन पहुंचकर अफसरों की बैठक ली और उन्हें विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

गुजरात. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कार्यालयों में होने वाले जनोन्मुखी कामकाज के निरीक्षण एवं कर्मयोगियों के लोगों के साथ आचरण-व्यवहार की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के औचक दौरे का जन संवेदनोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाया है।

ग्रामीणों से की सीएम ने चर्चा

Latest Videos

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आणंद के सारसा में ग्रामीणजनों के साथ संवाद कार्यक्रम पूर्ण कर बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के खेडा तहसील सेवा सदन के औचक दौरे पर पहुंचे। उन्होंने तहसील सेवा सदन में अपने कामकाज के लिए आम नागरिकों, विजिटर्स के साथ बातचीत कर प्रशासन के कामकाज के बारे में उनकी प्रतिक्रियाएँ जानीं।

ऐसे किया औचक निरीक्षण

सीएम पटेल ने तहसील सेवा सदन की रोजमर्रा की कार्यवाही का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास किया कि लोगों को आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि समय पर मिलते हैं या नहीं ? उन्होंने तहसील सेवा सदन में कार्यरत ई-धरा केन्द्र के कामकाज का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिए कि कोई भी अनावश्यक पंजीकरण स्वीकृत न हो तथा विवादित पंजीकरण का समय रहते निपटारा हो।

तत्काल हो दस्तावेजों का पंजीकरण

सीएम ने यह निर्देश भी दिए कि किसान जिस दिन दस्तावेज पंजीकरण कराएं, उसी दिन ई-धरा केन्द्र में उसका ऑटोजनरेटड पंजीकरण हो जाए। मुख्यमंत्री ने इस विजिट के दौरान यह भी जाना कि किसानों के खेतों से होकर गुजरने वाले रास्तों से संबंधित केस, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य शिकायतों का समय रहते निवारण होता है या नहीं?

साफ सफाई का भी किया निरीक्षण

उन्होंने अपने कामकाज के लिए कार्यालय आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, कूड़ा सफाई-स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं के विषय में जिला प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए। भूपेंद्र पटेल के इस औचक दौरे के पर जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने तहसीलदार, तहसील विकास अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठ कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनी महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

ये भी रहे मौजूद

मुख्यमत्री भूपेंद्र पटेल की इस सरप्राइज विजिट के दौरान उनके साथ मुख्य सचिव राज कुमार, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरज पारेख आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts