Badrinath Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी ट्रेवलर, 12 की मौत 14 घायल

Published : Jun 15, 2024, 03:28 PM ISTUpdated : Jun 15, 2024, 04:48 PM IST
Badrinath Accident

सार

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में शनिवार (15 जून) को ऋषिकेश-बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath) नेशनल हाइवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

Uttarakhand Badrinath Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में शनिवार (15 जून) को ऋषिकेश-बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath) नेशनल हाइवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गाड़ी अलकनंदा में लुढ़क कर गिर गया। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। गढ़वाल महानिरीक्षक करण सिंह नागन्याल के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर यूपी के नोएडा से रुद्रप्रयाग जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी गिरने के बाद 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बचाव दल ने अभी तक 7 लोगों के शव को निकाला है, जबकि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

 

 हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें: RSS नेता इंद्रेश कुमार का यू-टर्न, BJP को अहंकारी करार देने के बाद कही ये बात

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग