Badrinath Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी ट्रेवलर, 12 की मौत 14 घायल

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में शनिवार (15 जून) को ऋषिकेश-बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath) नेशनल हाइवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

sourav kumar | Published : Jun 15, 2024 9:58 AM IST / Updated: Jun 15 2024, 04:48 PM IST

Uttarakhand Badrinath Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में शनिवार (15 जून) को ऋषिकेश-बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath) नेशनल हाइवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गाड़ी अलकनंदा में लुढ़क कर गिर गया। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। गढ़वाल महानिरीक्षक करण सिंह नागन्याल के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर यूपी के नोएडा से रुद्रप्रयाग जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी गिरने के बाद 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बचाव दल ने अभी तक 7 लोगों के शव को निकाला है, जबकि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

 

Latest Videos

 हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें: RSS नेता इंद्रेश कुमार का यू-टर्न, BJP को अहंकारी करार देने के बाद कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'