Shocking Pictures: खतरे के डर से सुबह लोगों ने फ्लैट छोड़े और रात को भर-भराकर ढह गई बिल्डिंग

अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार(11 मई) रात एक तीन मंजिला रेसिडेंसियल बिल्डिंग ढह गई। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचा लिया गया। इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे।

Contributor Asianet | Published : May 12, 2023 1:14 AM IST / Updated: May 12 2023, 06:46 AM IST
16

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार(11 मई) रात एक तीन मंजिला रेसिडेंसियल बिल्डिंग ढह गई। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचा लिया गया। नगरपालिका स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे।

26

पुलिस के अनुसार, 50 साल पुरानी इमारत जजर्र स्थिति में थी। हाल ही में उसमें दरारें पड़ गई थीं।

36

रात करीब 9.30 बजे सोनल सिनेमा रोड स्थित यह गोल अपार्टमेंट ढह गया। हादस की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

46

फायर आफिसर मिथुन मिस्त्री ने कहा कि अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने तीन फायर फाइिंग व्हीकल्स को घटनास्थल पर भेजा था।

56

फायर आफिसर मिथुन मिस्त्री ने कहा, "इमारत की जर्जर स्थिति के कारण अधिकांश निवासी पहले ही शिफ्ट हो गए थे। हमारी टीमों ने मलबे में फंसे तीन लोगों को बचाया।"

यह भी पढ़ें-पेड़ से टकराते ही आग का गोला बनी 2 करोड़ की स्पोर्ट्स पोर्श कार, अंदर बैठे थे 2 रईसजादे, चौंकाने वाली निकली वजह

66

एक अन्य फायर ऑफिसर जयेश खड़िया के मुताबिक उनकी टीम के पहुंचने के पहले ही 23 लोग सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो गए थे।

यह भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर में 6 दिन में तीन ब्लास्ट: बम फेंककर सो रहे थे ये हमलावर, क्या है रूम नंबर 225 के कपल का राज़, पढ़िए 12 बड़ी बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos