अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार(11 मई) रात एक तीन मंजिला रेसिडेंसियल बिल्डिंग ढह गई। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचा लिया गया। नगरपालिका स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे।