कर्नाटक चुनाव 2023: हनुमानजी के साथ चले PM मोदी, देखिए बेंगलुरु रोड शो की 15 रंग-बिरंगी तस्वीरें

Published : May 06, 2023, 01:20 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 01:28 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। इस बीच 6 मई को बेंगलुरू में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मेगा रोड शो किया। इस रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इतनी भीड़ पहुंची कि हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा था।

PREV
115

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। इस बीच 6 मई को बेंगलुरू में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मेगा रोड शो किया। इस रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इतनी भीड़ पहुंची कि हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा था।

215

रोड शो के दौरान लोगों के हाथों में मोदी के बड़े-बड़े कटआउट थे। इसके अलावा लोग बजरंग बली की वेशभूषा में भी पहुंचे। 

315

राेड शाे में कई लोग हनुमानजी के कटआउट भी लिए थे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, तब से कर्नाटक में राजनीति गर्माई हुई है।

415

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेंगलुरू में हुए मेगा रोड शो के दौराना सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ थी।

515

रोड शो के दौरान कार्यकता पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।

715

पीएम मोदी का रोड शो बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाला गया।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: बजरंग दल बैन को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, हनुमान मंदिर की हो रही गणेश परिक्रमा

815

पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कई विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

915

रोड शो के दौरान कार्यकर्ता साधू-संत के किरदारों में भी पहुंचे।

1015

रोड शो के दौरान कई कार्यकर्ता पीएम मोदी के मुखौटे पहनकर भी आए थे।

1115

रोड शो के दौरान कार्यकर्ता हनुमानजी के मुखौटे पहने देखे गए। मोदी के भी कटआउट लगा रखे थे।

1215

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

1315

पीएम मोदी के रोड शो में कई लोग अपने बच्चों को भी लेकर पहुंचे। वे मोदी को देखना चाहते थे।

1415

मोदी के रोड शो में इतनी भीड़ देखी गई कि सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।

1515

मोदी के रोड शो में कई बच्चे इस तरह का भेष धरकर भी आए थे।

Recommended Stories