दिल दहलाने वाला यह रोड एक्सीडेंट आधी रात(12-13 जुलाई) के आसपास उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में जीटी करनाल रोड पर हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली. दिल दहलाने वाला यह रोड एक्सीडेंट आधी रात(12-13 जुलाई) के आसपास उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में जीटी करनाल रोड पर हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार एक ट्रक कांवर यात्रियों को हरिद्वार ले जा रहा था।
दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, कावड़ यात्रियों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि दिल्ली आ रहा एक ट्रक अचानक से बेकाबू हो गया और सड़क के डिवाइडर को पार कर गया। इसके साथ ही वो हरिद्वार की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस ट्रक में कम से कम 20 कांवर यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि हादस में 15 लोग घायल हुए और 4 की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ट्रकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितनी भीषण रहा होगा। डिवाइडर पार करने वाले दूसरे ट्रक का चालक फरार है। पुलिस ने कहा कि सड़क को यातायात के लिए साफ कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वो डिवाइड तोड़कर दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। कांवड़ यात्री मियांवाली इलाके से निकले थे। घायल कांवड़ियों को राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले 7 जुलाई की देर रात उत्तराखंड के रूड़की में नगला इमरती हाइवे पर एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों से भरे वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें