CAR में बॉयफ्रेंड के साथ अंतरंग छात्रा का फर्जी पुलिसवाले ने बनाया वीडियो, फिर धमका कर घर की सीढ़ियों पर किया Rape

Published : Jul 13, 2023, 10:59 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 11:09 AM IST
rape in delhi

सार

दिल्ली में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले हफ्ते 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ उसके अपार्टमेंट की ही सीढ़ियों पर एक व्यक्ति ने रेप किया। आरोपी ने खुद को पुलिसवाला बताया था। 

नई दिल्ली. दिल्ली में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले हफ्ते 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ उसके अपार्टमेंट की ही सीढ़ियों पर एक व्यक्ति ने रेप किया। आरोपी ने खुद को पुलिसवाला बताया था। आरोपी ने कुछ देर पहले कार में अंतरंग पीड़िता और उसके प्रेमी का वीडियो बना लिया था। उसने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी। रवि सोलंकी नाम के आरोपी को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली में सनसनीखेज रेप, लव कपल की ब्लैकमेलिंग

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि कथित तौर पर आरोपी रवि सोलंकी ने 7 जुलाई को कार में पीड़िता और उसके प्रेमी का आलिंगबद्ध सीन अपने मोबाइल फोन से वीडियो शूट किया। आरोपी ने साइड मिरर में दिख रहे कपल का वीडियो गुपचुप शूट कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने बाइक से उनकी कार का पीछा किया था। पीड़िता को जैसे ही उसके प्रेमी ने प्रशांत विहार में उसके अपार्टमेंट के बाहर छोड़ा, आरोपी पीछे से आ धमका। फिर वो लड़की के पीछे-पीछे उसके अपार्टमेंट तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपी ने डरा-धमकाकर पीड़िता से सीढ़ियों पर ही रेप किया।

दिल्ली का शॉकिंग रेप कांड, फर्जी पुलिसवाले ने बनाया अश्लील वीडियो

घटना के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पीड़िता के मुताबिक, जब वो अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी आरोपी वहां आ धमका। उसने खुद को पुलिस अधिकारी होने का दावा किया। फिर आरोपी ने लड़की और उसके प्रेमी का शूट किया वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। लड़की डर गई, तब उसने सीढ़ियों पर ही रेप किया। (तस्वीर-लेफ्ट आरोपी का स्कैच, राइट-डेमो)

दिल्ली छात्रा रेप केस: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता ने अपने बॉयफ्रेंड को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वो परिवार के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताए हुलिए के आधार पर आरोपी का स्कैच भी तैयार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

Bengaluru Double Murder Case में चौंकाने वाले खुलासे, फिल्मी विलेन जैसा खतरनाक निकला किलर जोकर फेलिक्स

अब SDM ज्योति मौर्य ने खोली पति आलोक की कई पोल, मान लिया कि उनका अफेयर है, पर कई राज़ भी बताए

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड