भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजाना नई ऊंचाइयां छू रहा है। ऐसे में भारत को पहला रोबोट टीचर भी मिल गया है। केरला के एक स्कूल में अब ये रोबोट टीचर बच्चों को शिक्षा देगा। रोबोट टीचर को लेकर बच्चों में खासा क्रेज देखा जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम (केरल)। देश में तेजी से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है। ऐसे में अब भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत को पहला एआई रोबोट टीचर मिल गया है। केरला के एक स्कूल में बच्चों को रोबोट टीचर के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है। बच्चों में रोबोट टीचर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। केरल देश का पहला राज्य बना है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग से शिक्षण कार्य किया जा रहा है।
आज की तारीख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ रहा है। केरल में भारत की पहली रोबोट टीचर लॉन्च की गई है। पिछले महीने केरल के एक स्कूल में ह्यूमनॉइड रोबोट टीचर के जरिए बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की गई है। स्कूल में रोबोट टीचर के जरिए पढ़ाई अपने आप में काफी अनोखी बात है।
पढ़ें 'बदमाश' है सऊदी का ये पहला रोबोट, महिला रिपोर्टर को ऐसे किया टच, वायरल हुआ वीडियो
महिला टीचर की तरह साड़ी पहनकर पढ़ाती है रोबोट
केरल के तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में देश की पहली रोबोट टीचर पढ़ाते हुए नजर आ रही है। खास बात ये है कि ये रोबोट टीचर देखने में बिल्कुल असली महिला शिक्षिका के समान नजर आती है। आम महिला शिक्षिका की तरह ये प्रॉपर साड़ी पहनकर कक्षाओं में जाती है। इस रोबोट टीचर का नाम आइरिस है। मेकरलैब्स एडुटेक कंपनी ने इस रोबोट का डेवलप किया है। ये स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब पर तुरंत रिप्लाई करती है।
स्कूल शिक्षक के रूप में रोबोट बनाने में रखा गया खास ख्याल
देश के पहली रोबोट शिक्षक तैयार करने के लिए कंपनी ने कई बातों का खास ख्याल रखा। कंपनी के मुताबिक रोबोट टीचर बनाने के लिए उसमें हिंसा, ड्रग्स और सेक्स जैसे सब्जेक्ट्स को फीड नहीं किया गया है। कंपनी इस रोबोट टीचर पर काम कर रही है। उम्मीद है कई और रोबोट टीचर बच्चों की शिक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।