नॉर्थ इंडिया में Heavy Rain Alert: बाढ़ के बीच 22 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, 25 राज्यों के लिए चेतावनी

नई दिल्ली. दिल्ली सहित नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश के कारण हुए हादसों में इन राज्यों में 22 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली- NCR से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमालच और उत्तराखंड में बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली सहित नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश के कारण हुए हादसों में इन राज्यों में 22 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली- NCR से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमालच और उत्तराखंड में बाढ़ आ गई हैं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इन राज्यों में 10 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।

25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Latest Videos

मौसम विभाग ने आजकल में देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन राज्यों से गुजरने या रवाना होने वालीं कई ट्रेनें कैंसल करनी पड़ी हैं और कइयों का रूट डायवर्ट करना पड़ा है। गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके हालात का आकलन किया। तस्वीर-हिमाचल प्रदेश के कुल्ली में ब्यास नदी उफान पर है। यहां नेशनल हाईवे-3 का एक हिस्सा तक बह गया।

जानिए नॉर्थ इंडिया में मानसून और बारिश का क्या है अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।

पंजाब में भी भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली सहित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, यूपी, गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश हाहाकार मचा सकती है।

भारत में मानसून और भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग और स्काइमेट वेदर के अनुसार,आजकल में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड्स और बाढ़ से 22 की मौत

दिल्ली सहित पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और नॉर्थ इंडिया में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 22 लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के 9 दिनों में देश की कुल बारिश अब सामान्य का आंकड़ा पार कर चुकी है। 9 जुलाई तक सामान्य बारिश 239 मिमी थी, जो अब 243 मिमी की रिकॉर्ड पार कर चुकी है अकेले दिल्ली में यह 49 मिमी अधिक है।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड्स ने ब्लॉक किए नेशनल हाइवे, पढ़िए अमरनाथ यात्रा क्यों रोकी गई?

Heavy Rain Alert: दिल्ली-नॉर्थ इंडिया में बाढ़ के बीच झारखंड, बिहार, मप्र, से लेकर पंजाब-गुजरात तक भारी बारिश की चेतावनी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December