गुजरात विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित, गृह मंत्री ने कहा-डाक्यूमेंट्री 135 करोड़ नागरिकों के खिलाफ

गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। केंद्र सरकार से राज्य में वर्ष 2002 के दंगों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें केंद्र सरकार से राज्य में वर्ष 2002 के दंगों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री सिर्फ मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश के 135 करोड़ नागरिकों के खिलाफ थी।

 

Latest Videos

 

2002 की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप

भाजपा के विधायक विपुल पटेल ने शुक्रवार को सदन में कहा कि बीबीसी की 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' शीर्षक वाली विवादास्पद वृत्तचित्र, 2002 की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है। भारत की छवि को विश्व स्तर पर खराब करने का प्रयास करती है। बीजेपी एमएलए मनीषा वकील, अमित ठाकर, धवलसिंह जाला व मंत्री हर्ष सांघवी ने पटेल के प्रस्ताव का समर्थन किया। कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में इसे ध्वनि मत से पारित किया गया।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के मूल में

यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होने के बाद स्पीकर शंकर चौधरी ने कहा कि बीबीसी का यह प्रयास निंदनीय है। केंद्र को अपना संदेश भेजने के लिए सदन ने प्रस्ताव पारित किया। विधायक विपुल पटेल ने सदन की दूसरी बैठक में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत के संविधान के मूल में है। पर इसका यह मतलब नहीं है कि इस तरह की स्वतंत्रता का दुरुपयोग एक समाचार मीडिया कर सकता है।

खो रहा विश्वसनीयता

उन्होंने कहा कि यदि बीबीसी इस तरह का व्यवहार या कार्य करता है, तो इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। बीबीसी अपनी विश्वसनीयता खो रहा है, और भारत देश व सरकार के खिलाफ कुछ छिपे हुए एजेंडे पर काम कर रहा है। इसलिए, ये सदन केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि वह बीबीसी डाक्यूमेंट्री में दिखाए गए चौंकाने वाले नतीजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम